मंत्री रूद्र गुरू का संकल्प पूरा किया सीएम बघेल ने, CM Baghel fulfilled the resolve of Minister Rudra Guru

अहिवारा को तहसील का दर्जा मिला ,,,,,,
भिलाई / जामुल,, लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा किया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने जामुल में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की मुख्यमंत्री ने अहिवारा को तहसील का दर्जा, एवं नंदनी से भिलाई जर्जर सड़क का निर्माण अति शीघ्र,अहिवारा एवं आसपास के क्षेत्र से जुड़े ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी अहिवारा विधानसभा क्षेत्र पूरा गुरु मय हो गया गुरुजी के योगदान से संपूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर, भाजपा के शासनकाल से लंबित मांग को नंदिनी मार्ग का निर्माण का वादा पूरा करने का मुख्यमंत्री ने पुरा किया, और कहा कि अहिवारा के विकास के लिए पूरा सहयोग करूंगा मेरी प्रथम प्राथमिकता अहिवारा वासियों के लिए खुशहाली लाना, जिसके लिए मैं कटिबद्ध हूं, ब्लॉक इकाई के प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री दाऊ चंपालाल, एवं महासचिव राकेश जसपाल, कोषाध्यक्ष उमेश पासवान एवं सचिव कुंवर सिंह चौहान, अहिवारा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक, आदि ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं जगतगुरु रुद्र कुमार जी को धन्यवाद दिया जिनका सहयोग अविस्मरणीय रहेगा गुरु जी का योगदान सराहनीय है क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं जय गुरुदेव ।