पिछले साल की तुलना में इस साल अपराधों में कमी आई है-एसपी ठाकुर, Crimes have decreased this year compared to last year – SP Thakur
पुलिस-पत्रकार नव वर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन
भिलाई / जिला पुलिस द्वारा पुलिस और पत्रकारों के लिए नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और उसके बाद सभी को नव वर्ष की बधाई देेते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि 2021 सभी के लिए शुभ और मंगलकारी है। हमारे पुलिस विभाग की भी कोशिश रहेगी इस साल अपराधों में और अधिक कमी आयेगी और गुण्डों, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय बना रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीते वर्ष 2020 में 2019 की तुलना में सभी प्रकार के अपराधों में 3 प्रतिशत कमी आई है। जिसमें हत्या के अपराधों में 6 प्रतिशत, अपहरण में 34 प्रतिशत, नकबजनी में 8 प्रतिशत चोरी में 19 प्रतिशत, ख्यानत में 7 प्रतिशत, धोखाधड़ी में 3 प्रतिशत,आगजनी में 14 प्रतिशत, दहेज मृत्यु में 50 प्रतिशत,शीलभंग में 14 प्रतिशत एवं प्रताडऩा के मामले मे ं14 प्रतिशत अपराधों में कमी आई है। इसी प्रकार गत वर्ष 11अंधे कत्ल के मामले में 10 अंधे कत्ल के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। इसी प्रकार पिछले साल नकबजनी की हुई घटनाओं में 78.5 प्रतिशत , लूट के घटनाओं में 97.5 प्रतिशत और डकैती के 257500 मामलों में 100 ्रपतिशत मशरूका बाजाप्ता जब्त किया गया है जबकि सम्पत्ति संबंधी अपराधों में विगत वर्ष 53.81 प्रतिशत की तुलना में वर्ष 2020 में 67.45 प्रतिशत बरामदगी में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर अतिरिकत पुलिस अधीक्षक रोहित झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, सीएसपी राकेश जोशी, विश्वास चंद्राकर, विवेक शुक्ला, टीआई विजय ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित है। वहीं पत्रकारों में न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती भावना पाण्डेय,महासिचव आनंद ओझा, अरविंद सिंह, सुबोध तिवारी, शमशीर सिवानी,अनिल गुप्ता, मनेन्द्र पटेल सहित अन्य समाचार पत्र और इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पत्रकार शामिल हुए ।