छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीटू के श्रमिक नेता एवं बीएसपी के कर्मी पर चाकू से हमला

भिलाई ।भिलाईइस्पात संयंत्र के श्रमिक नेता पर चलती गाड़ी से दो नकाबपोश लोगों ने चलती मोटर सायकल से धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया । बाइक से ड्यूटी जा रहे सीटू ठेका यूनियन के महासचिव योगेश सोनी पर सेक्टर 5 के पास हमला हुआ है । अचानक हुए इस हमले की वजह से वे रास्ते में गिर गए, इसके बाद हमलावर उन्हें मरा हुआ समझकर भाग निकले । वहां से गुजर रहे लोगों ने सोनी को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की खबर लगते ही संगठन के लोग सेक्टर 9 अस्पताल में भीड़ की सकल में नजर आये,  कर्मचारी नेताओं का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ योगेश लगातार आवाज उठा रहे थे । आशंका है कि इसी वजह से उन पर यह  हमला किया गया, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है ।

विधायक ने सीटू नेता से मुलाकात कर हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की 

भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव सीटू हिन्दूस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन के महासचिव योगेश सोनी से अस्पताल में मुलाकात करने पहुंचे । विधायक देवेंद्र यादव श्री सोनी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना । श्री सोनी के साथ हुई अमानवीय घटना की निंदा की और विधायक देवेंद्र यादव भी खुद काफी दुखी हुए। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से दूरभाष पर निर्देशित किया है कि पुलिस प्रशासन इस अमानवीय घटना की सख्त जांच करें और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

इसी के साथ देवेंद्र यादव ने सोनी और उनके परिवार वालों को आश्वासन दिलाया कि वे हमेंशा उनके हर दुख-सुख में साथ है । वे हर संभव जो भी उनसे मदद हो पाएगी वे पूरा मदद करेंगे और जिन्होंने भी उन पर हमला किया है। उन्हें वे कभी माफ नहीं करेंगे । उनकी जल्द गिरफ्तारी करवाकर कार्रवाई कराई जाएगी । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर भी उनके साथ मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button