जिला अस्पताल में शुरू हुआ मोतियाबिंद का आॅपरेशन
जिला अस्पताल में शुरू हुआ मोतियाबिंद का आॅपरेशन
देव यादव
बेमेतरा 14 जनवरी 2021-राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वंदना भेले के निर्देशानुसार 04 जनवरी 2021 से मोतियाबिंद आॅपरेषन शुरू किया गया, जिसमें 07 मोतियाबिंद मरीजो का जांच किया गया, जिसमें से 02 मरीजों का मोतियाबिंद आॅपरेशन डाॅ. समता रंगाारी नेत्र सर्जन द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। अन्य मारीजों को बल्ड शुगर एवं बीपी की दवाई देकर अन्य दिवस में बुलाया गया। अभी तक 10 मोतियाबिंद मरीजों का आॅपरेशन किया जा चुका है। कोविड-19 को देखते हुए माह में मोतियांबिंद आॅपरेषन हेतु प्रत्येक सोमवार व बुधवार को भर्ती एवं मंगलवार व गुरूवार को आॅपरेशन का दिन निर्धारित किया गया है। जिसके लिए विकासखण्ड खण्डसरा के लिए प्रथम सप्ताह एवं विकासखण्ड बेरला के लिए द्वितीय सप्ताह तथा विकासखण्ड साजा के लिए तृतीय सप्ताह व विकासखण्ड नवागढ़ के लिए चतुर्थ सप्ताह मोतियाबिंद मरीजों की भर्ती एवं आॅपरेशन दिवस निर्धारित किया गया है।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395