कुंडा यदुकुल यदुनंदन सरकार श्री कृष्ण जी के द्वारा हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद से ग्राम कुंडा में
कुंडा यदुकुल यदुनंदन सरकार श्री कृष्ण जी के द्वारा हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद से ग्राम कुंडा में पप्पू घनश्याम यादव ,किसान कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचे सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए सब को प्रणाम बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए इस प्रकार से उन्होंने अपनी उदबोधन में कहां हरि मंदिर प्रांगण में 4 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से परम आदरणीय श्रद्धेय श्री श्री 108 श्री वैष्णवचार्य परम पूज्य हेमंत कुमार दास जी एवं श्री नील भद्र शर्मा जी कथा व्यास,के द्वारा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रद्धालुओं को अपनी वाणी से अवगत कराया इसके साथ-साथ मुख्य यजमान बड़े भैया राजेंद्र यादव जी, एवं भाभी श्रीमती विमला यादव जी, के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में 4 जनवरी से 12 जनवरी तक श्री कृष्ण जी राधे रानी ठाकुर जी का सेवा किया, इसके साथ साथ हमारे छोटे भाई नरेंद्र यादव जी, श्रीमती पूर्णिमा यादव जी ,राम भजन यादव जी , श्रीमती घुरवा यादव जी ,साथ में श्री रतन यादव जी , श्रीमतीगीता यादव जी, आजूराम यादव जी , श्रीमती केशर यादव जी, गुहाराम यादव जी , मालिकराम यादव जी, पुरुषोत्तम यादव जी ,नरोत्तम यादव जी, ज्ञानीक यादव जी ,केदार यादव जी ,राजेश यादव जी ,नरेश यादव जी ,टिकेश्वर यादव जी , प्रकाश यादव जी,के द्वारा आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस प्रकार से करोना काल के संकट में ये प्रथम कार्यक्रम कुंडा में रहा जिसमें कार्यक्रम हमने परम आदरणीय श्रद्धेय श्री श्री 108 श्री छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ,गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष , राजेश्री राज डॉक्टर रामसुंदर महंत महाराज जी ,को आमंत्रित किया साथ में विधानसभा क्षेत्र के परम आदरणीया विधायिका ममता चंद्राकर जी, को आमंत्रित किया इसके साथ साथ कार्यक्रम में लोरमी विधानसभा विधायक धर्मजीत सिंह ,साथ में कुंडा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह छाबड़ा जी को आमंत्रित किया ,इसके साथ साथ परम आदरणीय लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे जी ,को आमंत्रित किया इसके साथ साथ जिला पंचायत श्री राम कुमार भट्ट प्रतिनिधि,अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया समुंद सेवाराम कुर्रे एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश कुमार चंद्रवंशी जी,तुकाराम चंद्रवंशी जी , हरि मंदिर प्रांगण के परम आदरणीय चाचा जी गोविंद वैष्णव जी जिसके मार्गदर्शन में कार्यक्रम को संचालित किया गया इस प्रकार से इस श्रीमद् भागवत कार्यक्रम में सभी ने अपनी जीवन को धन्य बनाने के लिए आशीर्वाद लिया और कार्यक्रम को संपन्न कराया इसके लिए क्षेत्रवासियों को ग्राम वासियों को प्रभात फेरी मंडली , बोल बम समितियों को एवं समस्त यादव समाज को बहुत-बहुत बधाई कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हैं कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र यादव जी के द्वारा सराहनीय कार्यक्रम कराया और इस कार्यक्रम को व्यवस्थाओं को सबने सराहा पुनः सबको बहुत-बहुत बधाई हो धन्यवाद आभार