विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में 328 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, 328 people underwent health tests at the development block level Ayush Health Fair

दुर्ग / ग्राम डुन्डेरा मे संचालक आयुष विभाग रायपुर के निर्देश में विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के द्वारा विशाल नि:शुल्क आयुष रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन शीतला मंदिर प्रांगण बजरंग चौक डुन्डेरा में किया गया. जिसमें सभी कठिन एवं पुराने वातरोग, स्त्रीरोग, उदर रोग, श्वास रोग एवं अन्य रोगों से पीडि़तों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर मे स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने होम्योपैथिक औषधि वितरित की गई. सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक इस शिविर में 328 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया.शिविर में होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन.डी.वर्मा अंडा, डॉ. लक्ष्मी मार्कण्डेय दुर्ग, डॉ.एकता चंद्राकर दुर्ग, डॉ.सुकांत भुनिया मर्रा, डॉ. मोनिका चावले डुन्डेरा, डॉ. श्रीमती कनेरिया उतई, डॉ. श्रीमती अलका रावत उतई,ने अपनी सेवाएं दीं. नव युवा जागरण माँ शीतला सेवा समिति के रामगुलाल बंछोर, डिजेन्द्र यदु, लीलाधर साहू, गोवर्धन साहू, देवा यादव सहित विक्की चन्द्राकर, खोम लाल साहू एवं समस्त वार्ड वासी 35 व 36 डुन्डेरा का योगदान सराहनीय रहा ।