छतीसगढ़ की जनता को भ्रमित कर रहे है भाजपा के लोग – भुवनेश्वर बघेल
*छतीसगढ़ की जनता को भ्रमित कर रहे है भाजपा के लोग – भुवनेश्वर बघेल*
छतीसगढ़ की जनता को भ्रमित कर कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है भाजपा के लोग, यदि भाजपाई किसानों के साथ है तो खुल के करे किसानो का समर्थन घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे भाजपाई ये आरोप छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश सह संयोजक एवं नारायणपुर विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल ने लगाया है। भुवनेश्वर बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ के लोगों को केवल और केवल गुमराह करके सरकार को बदनाम कराने का काम कर रहे है। इनको सत्ता रहते किसानो का याद नहीं आया और आज बाजारो और गांवों मे जाकर लोगों को भ्रमित करके रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जो कहा था ओ किया किसानो का कर्जा माफ हुआ जिससे आज किसान खुश है, 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य मे धान लेने की बात कही और पूरा किया उसमे राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस का 3 किस्त डला और चौथी किश्त भी डलेगी। उनके जैसे 3 सौ रुपये बोनस देने का वादा करके झूट नहीं बोलती। आज किसानो के साथ कौन है जनता सब जानती है। 15 साल सता मे रहकर कुछ कर नहीं पाए और लोगों के बीच जाकर किसान हितैषी का दिखावा करके स्थानीय कांग्रेस नेताओ के खिलाफ गलत बयानबाजी करके किसानो के साथ होने का दिखावा करना चाहते है। छत्तीसगढ़ मे बारदाना की कमी भी केंद्र सरकार का एक षड्यंत्र है ।