पंचायत सचिवों को नियमित करे राज्य सरकार- अवधेश चंदेल, चुनावी वादा याद दिलाते हुए हड़ताल को दिया अपना समर्थन l
बेमेतरा बेरला । सचिव संघ शासकीय करण की मांग को लेकर “काम बंद कलम बंद ‘कर अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिए है। 15 दिनों से ज्यादा दिन हो गए पर भी सरकार की ओर से कोई संकेत नही मिला है ।कही हड़ताल में सरकार को जगाने सचिवों ने भैंस के आगे बीन बजाकर तो कही भीख मांग कर नाराजकी व्यक्त कर रहे है ।इस सचिव संघ के हड़ताल को समर्थन देने बेरला पहुँचे पूर्व विधायक अवधेश चंदेल्। इस अवसर पर अवधेश चंदेल ने कहा कि- शासन की योजना जन्म मृत्यु या विवाह पंजीयन हो चाहे नरवा,गरूवा, घुरवा, बारी हो या पेंशन और अन्य योजना सारी योजनाओ को जो प्रदेश और केंद्र सरकार की ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्यवयन कराने की जिम्मेदारी पंचायत सचिव को ही मिलती है कार्य हमारे पंचायत सचिव ही करते है ।
हड़ताल में बैठे हुए है ग्राम पंचायत सचिव इस कारण ग्राम स्तर पर ग्रामीण भटक रहे ग्रामीण जनों का काम प्रभावित हो रहा है ।राज्य सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में भी किया था लेकिन किसी संविदा कर्मियों को नियमितीकरण नही किया गया है। हम इस मंच के माध्यम से 2 वर्ष परीछा अवधि के बाद पंचायत सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग करते हैं। प्रदेश सरकार पंचायत सचिवों की एक सूत्रिय मांग को पूर्ण करे।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बेरला बलराम पटेल महामंत्री डोमेन्द्र सिंह राजपूत,पोषण वर्मा,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत उपस्थित थे।