छत्तीसगढ़
अधिकारी कर्मचारी देख सकते है ई-कोष के माध्यम से जीपीएफ, डीपीएफ और वेतन की जानकारी

अधिकारी कर्मचारी देख सकते है ई-कोष के माध्यम से जीपीएफ, डीपीएफ और वेतन की जानकारी
कांकेर जिला कोषालय अधिकारी श्रद्धासुमन एक्का ने जानकारी दी है कि जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के लिए संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ द्वारा ’’ई-कोष ऐप’’ तैयार किया गया है। उक्त ऐप का अपडेट लिंक आपको शेयर किया गया है. जिसमे शासकीय सेवक अपना जीपीएफ, डीपीएफ, एनपीएस डिडेक्शन और वेतन स्लिप देख सकते हैं तथा बिना ओटीपी के पासवर्ड रिसेट करने की सुविधा भी दी गई है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgtreasury.cgekosh.ekoshlite&hl=en_IN&gl=US लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड कर देख सकते है।