छत्तीसगढ़

जिला बस्तर लोहण्डीगुड़ा ब्लाक जनपदCEO से मिल ग्राम पंचायतों की समस्या के निराकरण, सचिवों/रोजगार सहायक के हड़ताल को समर्थन व लेंम्स पहुंच किसानों की सुनी समस्या-मुक्तिमोर्चा*

जिला बस्तर लोहण्डीगुड़ा ब्लाक जनपदCEO से मिल ग्राम पंचायतों की समस्या के निराकरण, सचिवों/रोजगार सहायक के हड़ताल को समर्थन व लेंम्स पहुंच किसानों की सुनी समस्या-मुक्तिमोर्चा*

जनप्रतिनिधियों के स्थानीय ब्लाक लेंम्स में बारदानों की कमी व धान उठाओ एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में पेयजल की समस्याओं से त्रस्त है ब्लॉकवासी- मुक्ति मोर्चा*

जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सरकार का वादा याद दिलाते हुए समस्याओं का निराकरण हेतु मुक्ति मोर्चा का अपिल–मुक्ति मोर्चा*

बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद व जिला संयोजक भरत कश्यप के नेतृत्व में लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक पहुंच प्रदेश जिला सचिव संघ आवाहन में लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक स्तरीय सचिव/रोजगार सहायक संघ के संयुक्त हड़ताल में पहुंच उनके जायज मांगों का समर्थन दिया, वहीं मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक ने हड़ताल में बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जिन घोषणा पत्र के आधार पर राज्य में सत्ता लेकर आई उन्हें आज तक पुरा ना करना जनता के साथ धोखाधड़ी है। बस्तर एक 5वी अनुसूची क्षेत्र है जहां 1996 पेशा कानून लागू हैं, यहां ग्राम सभा को सर्वोच्च सभा का स्थान दिया गया है। ग्राम सभा के सचिवों को अनियमित रखना राज्य सरकार की गंभीर चूक हैं, बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा आगामी दिनों में ना केवल सचिवों बल्कि रोजगार सहायक /आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ मितानिन/अतिथि शिक्षक जैसे अन्य जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं को पहुंचाने वाले कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों जायज मांगों को पूरा करवाने ग्राम सभा बुलाओ अधिकार पाओ अभियान चलाकर ग्राम स्तर पर जन-जागरूकता फैलायेगी, वहीं मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक भरत कश्यप के नेतृत्व ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़े धाराऊर व गढ़िया के पारा परियागुड़ा निवासियों के द्वारा पेयजल की समस्यायों को लेकर जनपद सीईओ से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत करवा निराकरण की मांग रखी गई, जिनके तहत जनपद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच से बात कर 14वे वित से कार्य करवा समाधान की बात कही है। मुक्ति मोर्चा द्वारा ब्लाक में संचालित धान खरीदी केन्द्र लोहण्डीगुड़ा पहुंच किसानों की समस्याओं से रूबरू हो बारदानो की कमी व धान उठाओ में हो रही लापरवाही को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों व लेम्स कर्मचारियों को किसानों की उत्पन्न समस्याओं का निराकरण तत्काल अपिल की गई, समस्याओं का समाधान ना होने पर ब्लॉक वासीयों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने हेतु की बात कही गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे शहर महासचिव सुनिता दास, कोषाध्यक्ष अंकिता गुरूदत्वा, शहर उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, अकास भारती, शाहील दास,मीना कौर, महेंद्र मौर्य, रमेश कश्यप, युद्धीस्टिर सेठिया, भुमित,झुरी,नंदलाल ठाकुर, हरि ठाकुर, बंशीलाल ठाकुर एवं ग्राम पंचायत वासीयों आदि*

Related Articles

Back to top button