छत्तीसगढ़

सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले किसान पुत्र *लाल बहादुर शास्त्री जी

 

आज दिनांक 11.01.21 दिन सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले किसान पुत्र *लाल बहादुर शास्त्री जी* की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस कार्यालय कवर्धा में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी वक्ताओं ने अपने अपने शैली में शास्त्री जी की अनेकानेक उपलब्धियो को गिनाए, जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष मुकेश झारिया जी सेवा दल, मुकुल माधव जी पूर्व जिला अध्यक्ष, रहस वारते,राजा द्विवेदी, गिरीश देवांगन, प्रशांत परिहार, अशोक सिंह , धनुष टांडिया, पदुम सेन, रामानुज श्रीवास अन्य सदस्यगण।

मुकेश झारिया जी
जिला अध्यक्ष सेवा दल

द्वारा

 

रहस वारते
जिला कांग्रेस कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर सेवा दल कबीरधाम

Related Articles

Back to top button