छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आईपीएल मैच में क्रिकेट सट्टा खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार

टीवी में लाइव मैच देख मोबाइल से ले रहे थे बाल दर बाल हिसाब

फरीदनगर इमामबाडा चौक के पास झोपड पट्टी में चल रहा था क्रिकेट सट्टा

3 आरोपियों से नकदी रकम 17500/- रू0 , 3 नग मोबाईल, टीवी सेन्सुई कंपनी का एवं  सेटटॉप बाक्स केबल जप्त

भिलाई  – दिनाँक 6/5/2019 को खेले जा रहे 20-20 आईपीएल क्रिकेट मैच में क्रिकेट सट्टा की सूचना मुखबिर से मिला कि फरीदनगर इमामबाडा चौक के पास सुपेला झोपड़ पट्टी कमरे में टीवी में लाइव मैच देखते हुए मोबाइल से सट्टा खेलाया जा रहा है मुखबिर सूचना पर उच्चाधिकारियों के आवश्यक दिशानिर्देश में थाना सुपेला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विशेष टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान को चिन्हांकित कर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के सिविल टीम, सायबर सेल एवं थाना सुपेला स्टाफ को साथ लेकर घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही की गई, खेले जा रहे 20-20 आईपील क्रिकेट मैच में बाल दर बाल, प्रत्येक ओवर तथा चौके छक्के पर रुपयों का दांव 3 आरोपियों द्वारा मोबाईल से लिखा जा रहा था जिन्हें मौके पर पकड़ कर पूछताछ तलाशी पर कुल नकदी रकम 17500/- रू, 3 नग मोबाईल, टी वी सेन्सुई कंपनी का एवं सेटटॉप बाक्स केबल  एवं लाखों का हिसाब वाला सट्टा पट्टी डॉट पेन जप्त कर धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस अपराध में संलिप्त बडे खाई वालों के संबंध में पतासाजी किया जा रहा है पता चलने पर इनके विरूद्व उचित कार्यवाही की जायेगी। जिससे सट्टा के कारोबार को रोका जा सके।

आरेापी का नामः-

  1. फैज अंसारीआ0 निसार अहमद अन्सारी उम्र 29 साल साकिन फरीद नगर सुपेला
  2. नदीम आ0 नईम उम्रे 23 साल साकिन फरीद नगर सुपेला
  3. दानिश आ0 मुस्ताक हुसैन उम्र 19 साल साकिन कृष्णा नगर सुपेला

Related Articles

Back to top button