Uncategorized

सात युवकों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या

रुआबांधा में सोमवार दोपहर की घटना, परिजनों ने घेरा थाना

भिलाई । रुआबांधा में छोटे से झगड़े ने हत्या का रूप ले लिया । शनिवार के  दिन पहले छोटे  भाई ब्रम्हा यादव से झगड़ा हुआ, जिसकी रिपोर्ट भिलाई नगर थाना में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस द्वारा गंभीरता नहीं दिखने का नतीजा आज दूसरे भाई की हत्या का कारण बन गया। सात युवकों ने युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने भिलाई नगर थाने का घेराव कर जोरदार हंगामा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रुआबांधा में 24 वर्षीय अजय यादव की 7 युवकों ने पीटपीटकर हत्या कर दी । हत्या का कारण दो दिन पहले शनिवार को हुए एक झगड़े को बताया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई ब्रम्हा यादव से आरोपियों की मारपीट हुई थी । इसी झगड़े के परिणाम स्वरूप आज अजय यादव को अकेला पाकर युवकों ने घेर लिया और बेदम पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में भिलाई नगर पुलिस जांच कर रही है वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने में जोरदार हंगामा किया । समाचार लिखे जाने तक आरोपी फरार बताएं जा रहे है !

मृतक की माँ ने बेटे की हत्या के लिए पुलिस को बताया जिम्मेदार

बेटे की हत्या के बाद मृतक की माँ ने बताया कि शनिवार ब्रम्हा के साथ घटित घटना की भिलाई नगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से ना लेते किसी भी प्रकार की त्वरित कार्यवाही नहीं की जिसकी वजह से आज मुझे अपने बेटे से हाथ धोना पड़ा !

Related Articles

Back to top button