पश्चिम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा निराकरण करने विभागीय अधिकारियों का आदेश, West Block Congress Committee orders departmental officers to dispose
दुर्ग / पश्चिम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड 1 नयापारा वार्ड 56 बघेरा वार्ड नंबर 2 राजीव नगर वार्ड नंबर 33 और 34 का जनसंपर्क द्वारा किया गया एवं समस्या का निराकरण करने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया गया जिसमें आदरणीय दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा जी के नेतृत्व में महापौर आदरणीय धीरज बाकलीवाल जी सभापति राजेश यादव जी शहर अध्यक्ष गया पटेल जी पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू जी और एल्डरमैन अजय गुप्ता जी देव सिन्हा जी जगमोहन ढीमर जी छाया पार्षद कन्या ढीमर राजकुमार वर्मा जी आनंद कपूर ताम्रकार जी संजीव धनकर जी हिमांशु सिन्हा विष्णु निषाद राहुल अग्रवाल भीमा चौहान तिलक श्री राजपूत अजय श्रीवास्तव नंदकिशोर शर्मा जी लोकेश सारथी मनीष यादव जी बृज मोहन तिवारी नासिर खोखर दुष्यंत देवांगन प्रशांत मिश्रा एवं पार्षद मनीष साहू शशि द्वारका साहू कमल देवांगन जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम में उपस्थित रहे कर समस्याओं को अवगत कराया यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि सैय्यद सैफ ने दी ।