खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पीएम आवास में मकान मिलने के बाद भी नहीं छोड़ रहे थे कब्जा, निगम की टीम ने किया बेदखल, Even after getting a house in PM house, they were not leaving the occupation, the corporation team evicted

केनाल रोड में फिर से कब्जा करने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
भिलाई।  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत केनाल रोड निर्माण में प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास में मकान आबंटित होने के बाद भी कब्जा नहीं छोडऩे वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिस स्थान से हटाया गया था, वहां पर पुन: अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मकानों को तोड़कर बेदखली की कार्यवाही की गई। रमा साहू द्वारा केनाल रोड के किनारे दो तला मकान बना लिये थे तथा एक व्यक्ति द्वारा दीवार बनाकर बाउंड्रीवाल बना रहा था जिसे जेसीबी से तोड़कर बेदखली की कार्यवाही की गई। जोन आयुक्त ने इस तरह और भी जो लोग पुन: कब्जा कर रहे है, उसका निरीक्षण शीघ्र ही तोडऩे की कार्यवाही करने निर्देश दिए है। जोन 04 शिवाजीनगर क्षेत्रांतर्गत केनाल रोड निर्माण के दौरान हटाए गए लोगों द्वारा पुन: अवैध निर्माण करते हुए पाए जाने पर जोन के राजस्व विभाग की टीम ने तोडफ़ोड़ की कार्यवाही किए। जोन 04 के सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू ने बताया कि केनाल रोड से प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान आबंटन किया गया है। योजना में मकान आबंटन होने के बाद भी कई लोगों द्वारा कब्जा नहीं छोड़ा गया है तथा पहले सड़क निर्माण के दौरान तोड़े हुए मकान को पुन: निर्माण किया जा रहा है। ऐसे लोगों के मकानों को चिन्हित कर उन लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जोन की तोडफ़ोड़ टीम व जेसीबी के साथ विभागीय अधिकारी केनाल रोड पहुंचे जहां 3 लोगों के द्वारा तोड़े हुए मकान को फिर बनाया जा रहा था, जिसे जोन आयुक्त व उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जेसीबी से तोडफ़ोड़ कर बेदखली की कार्यवाही की गई। इस तरह कुछ और भी निर्माण कार्य करने की सूचना पर निरीक्षण कर उसे भी तोडऩे की कार्यवाही की जाएगी। रमा साहू द्वारा तोड़े हुए मकान को फिर से दो तला मकान बना रहे थे, एक व्यक्ति द्वारा बाउंड्रीवाल के लिए दीवार खड़ी कर रहा था, जिसे जेसीबी से तोडफ़ोड़ कर बेदखली की कार्यवाही किए। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुुवंशी ने अतिक्रमण व अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। आयुक्त के निर्देश के परिपालन में सभी जोन के आयुक्त व राजस्व अधिकारी अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्यवाही कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button