खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रेलवे जीएम बेनर्जी से मिले विधायक,लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करने सहित कई मुद्दों पर की चर्चा, MLA met Railway GM Banerjee, discussed many issues including starting operations of local trains

दुर्ग / शहर विधायक ने दुर्ग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे जोन के महाप्रबंधक गौतम बैनर्जी से मुलाकात की और लोकल ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने अंडरब्रिज निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार में तेजी लाने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। बैनर्जी ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा है कि सभी मांगों पर उचित पहल की जाएगी। चर्चा के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, कांग्रेस नेता राजेश शर्मा, पार्षद कांशीराम कोसरे मौजूद थे। विधायक ने चर्चा के दौरान महाप्रबंधक से कहा कि लोकल ट्रेनों को पर्याप्त सेनिटाइजेशन के साथ शुरू किया जाना चाहिए। लोकल ट्रेनों का संचालन बंद होने से रायपुर सहित अन्य स्थानों के लिए लोकल ट्रेन से आवाजाही करने वाले आम जनता के बहुत बड़े वर्ग को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी ट्रेनों की तरह लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना चाहिए। इसके लिए सेनिटाइजेशन सहित अन्य आवश्यक इंतजाम किये जाएं। विधायक ने महाप्रबंधक से बताया कि धमधा नाका और रायपुर नाका में अंडरब्रिज का निर्माण कार्य पिछले एक साल से बंद पड़ा था। यह काम दोबारा शुरू हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति से नागरिक परेशान हैं। वोरा ने अंडरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने की मांग की है। इसी तरह वोरा ने पटरीपार के रहवासियों के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 में सर्वसुविधायुक्त टिकिट काउंटर शुरू करने कहा। विधायक ने आगे कहा कि टिकट काउंटर पहले खोला गया था जिसे बाद में बंद कर दिया गया। पटरीपार के लोगों को टिकट आदि की सुविधा के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता है और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वोरा ने पटरीपार से रेलवे स्टेशन आने वाले फूट ओवरब्रिज को बंद करने से नागरिकों को परेशानी का हवाला देकर इसे चालू करने की मांग की। विधायक ने कहा कि रायपुर नाका अंडरब्रिज में टी आकार का मार्ग बनाएं। ताकि, तितुरडीह से आने वाले लोगों को काफी घुमावदार रास्ते की बजाय सीधी सड़क की सुविधा मिल सके। विधायक और महापौर धीरज बाकलीवाल ने ठगड़ा बांध के किनारे रेलवे के जमीन का सौन्दर्यीकरण करने नगर निगम को आबंटित करने की मांग भी की। विधायक-महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद जीएम व डीआरएम सीधे वाशिंग लाइन का निरीक्षण करने चले गए। इस दौरान रायपुर रेलवे जोन के सभी विभागों के अफसर मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button