ग्राम पंचायत अमोरा में बेजा कब्जा धारियों की होड़ लगी हुई है
ग्राम पंचायत अमोरा में बेजा कब्जा धारियों की होड़ लगी हुई है
पंचायत परेशान
अकलतरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमोरा में पूरे शासकीय जमीन को 1 एकड़ से लेकर 20 एकड़ तक कब्जा किए हुए हैं। गांव में चारागाह की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। उल्टे पंचायत को बदनाम कर रहे हैं की पंचायत के संरक्षण से सब कार्य हो रहा है ऐसा लोग बाग जो कब्जा किए हैं उन्हीं लोग बोलते हैं कब्जा छोड़ने का नाम नहीं लेते रहे हैं। इस पर जल्द ही ज्ञापन शासन को सौंपेंगे ताकि उचित करवाई हो सके। बेजा कब्जा धारियों को पंचायत के माध्यम से लोगों को अपील भी की जा रही है।
ग्राम पंचायत के सभी नागरिकों से अपील
विनम्र निवेदन है कि हमारे गांव में विगत 40 सालों से चली आ रही बेजाकब्जा की समस्या पंचायत के और मालगुजारों के सामने से होती आ रही है
वर्तमान में इसे पंचायत की जिम्मेदारी बताकर पंचायत को उलझाया जा रहा है
जिसे कुछ जिम्मेदार और जनप्रतिनिधियों द्वारा संरक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे कि पंचायत की छवि खराब हो
अगर आपको लगता है कि वास्तव में बेजाकब्जा की समस्या है तो आप और हम सभी मिलकर इस विषय पर पुरे गांव को साथ लेकर पंचायत बैठक करेंगे और तय करेंगे कि
•बेजाकब्जा पुरी तरह से हटाने की कार्यवाही कराना है या
• आगे से इस विषय पर व्यर्थ का प्रचार नहीं करेंगे.
आप सभी मिलकर पंचायत बैठक का दिन तय किजिए जिसमें सिर्फ इसी विषय पर ही कार्यवाही होगी.
साथ ही कुछ सफेदपोश नागरिक भी है जो स्वयं जमीन कब्जा किये थे और बेंचे भी है उनका भी हिसाब सामने आ जाएगा.
हम भी चाहते हैं कि बेजाकब्जा पर आप सभी एकमत होकर इस कार्य को गांव की सहमति से आगे बढ़ाये.
इस विषय पर हमारे जनप्रतिनिधियों के जो भी विचार है जरूर और जल्दी समय निकालकर प्रस्तुत करे। ताकि आगे कि रुपरेखा जल्दी बनायी जा सके.
क्योंकि पंचायत के आगे और भी बहुत काम हैं.
धन्यवाद
ग्राम पंचायत अमोरा
उपसरपंच सुधा सिंह