छत्तीसगढ़

छग शासन के स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे इन दिनों लगातार बाबा गुरूघासीदास के जयंती और लोकार्पण

नवागढ़-छग शासन के स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे इन दिनों लगातार बाबा गुरूघासीदास के जयंती और लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यो के कारण क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम में जा रहे है।
आज शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के दौरे में जाते समय ग्राम झाल के पास मोटर सायकल दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग महिला जो को घायल अवस्था में थी और किसी की मदद की राह रहे थे,सड़क मार्ग से जाते समय अचानक उक्त घायल महिला को देख कर विधायक श्री बंजारे ने एक संवेदन शील जनप्रतिनिधि के नाते अपने काफिले को रोक कर उनका कुशल क्षेम पूछा और उक्त घायल महिला को अपने फॉलो गाड़ी में सवार कर नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजने के साथ ही उसको सम्पूर्ण मदद का भरोसा देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से मोबाइल में चर्चा कर उसका पूर्ण उपचार करने का निर्देश दिया।
विधायक श्री बंजारे के उक्त कृत्य की क्षेत्र में भूरि भूरि प्रंशसा की जा रही है।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button