खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कार्यों का निरीक्षण करने भिलाई जोन पहुंचे कार्यपालक निदेशक लाइन लॉस को कम करने हेतु सजगता से कार्य करने के दिए निर्देश

दुर्ग / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल द्वारा भिलाई जोन विद्युत कार्यालय पहुंच कर वहाँ संचालित होने वाले कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ अधीक्षण अभियंता शहर वृत्त  एस.आर.बांधे एवं कार्यपालन अभियंता  व्ही.के.डहरिया भी मौजूद रहे। उन्होंने भिलाई जोन के अंतर्गत टी.एंड.डी. लॉस को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं लॉस कम करने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देष दिए। श्री पटेल ने मैदानी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में सर्वे करने, घर के अंदर लगे हुए मीटरों को बाहर लगाने एवं असामान्य ऊंचाई पर लगे मीटरों को आई लेवल पर षिफ्ट करने तथा सर्विस तार को विजिबल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उपभोक्ताओं का मोबाइल नं दर्ज करने एवं सहीं रीडिंग दर्ज करने की हिदायत दी। कार्यपालक निदेषक द्वारा भिलाई जोन के अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. लाइनों की फीडरवार लाइन लॉस की जानकरी ली गई व इम्पोर्ट एवं एक्सपोर्ट पांइट, डीटी टैगिंग, कन्ज्यूमर टैगिंग को पूर्ण करने व सहीं फीडर में टैग करने का निर्देष दिया गया ताकि फीडरवार सहीं वितरण हानि की गणना की जा सके। श्री पटेल द्वारा अधिक लॉस वाले 11 के.व्ही. फीडरों की सतत व नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देष दिए गए।  श्री पटेल ने उपस्थित सहायक अभियंता, कनिश्ठ अभियंता एवं लाइन स्टॉफ को कार्यालय में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठने, मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर का अनिवार्यत: उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने सहायक अभियंता से यह सुनिष्चित करने कहा कि सभी कर्मचारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य करें। श्री पटेल ने कहा कि बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को ऑनलाईन पेमेन्ट या ”मोर बिजली एपÓÓ के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ऑफलाइन बिजली बिल संग्रहण केंद्रों में उपभोक्तागण पर्याप्त दूरी बनाकर खडें होवें एवं हो सके तो ”मोर बिजली एपÓÓ या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से बिल भुगतान को प्राथमिकता देंवे ।

Related Articles

Back to top button