241बस्तरिया बटालियन केरिपुबल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम में आत्म निर्भर भारत अभियान
241बस्तरिया बटालियन केरिपुबल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम में आत्म निर्भर भारत अभियान के अतर्गत स्थानिय गांव सेड़वा ,भाटागुङा,राजूर,नेगानार तथा कोयपाल कि कुल 60 महीलाओं कों सिलाई का परिक्षण दिया गया है 241 बस्तरिया बटीलयन द्रारा सिलाई प्रक्षिक्षण के प्रथम बैच का शुभारम्भ दिनॉक 16/10/20 को किया गया एव प्रशिक्षण समाप्ती के उपरान्त स्थानिय 30 महिलाओ को सिलाई मशीन मशीन से संबंधित किट का वितरण किया गया । प्रथम बेच में प्रशिक्षण हाशिल किया गया । इसी कड़ी में दिनाँक 3/12/20 को 241 बस्तरिया बाटालियनकें कामन्डेट महोदय श्री ए .पदमा कुमार द्रारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण प्रत्र वितरित किया गया तथा सभी प्रशिक्षित महिलाओ को सिलाई मर्शीन एवं मशीन से सम्प्बधित किट का वितरण किया गया । कामान्डेट महोदय 241 बस्ततिया बाटालियन ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण प्रशिक्षुओ कि सीमा का निधारण किया गया था एवं सभी प्रोटोकाल को ध्यान मे रखते हुऐ सिलाई मशीन पशिक्षण चलाया गया ।प्रथम बेच के प्रशिक्षण के समाप्ति के उपरान्त स्थानिय नागरीकों में सिलाई प्रशिक्षण के प्रति 3त्साह बना हुआ है ।कामान्डेट महोदय द्वारा बताया गया कि 241बस्तरिया बटालियन को आज दिनाँक 7/1/21 को श्री राजीव राय पुलिस महा निरक्षक के. रु.पु बल जगदलपुर रेंज मुख्य अतिथि के तौर पर रहे । श्री राजीव राय पुलिस उप निरीक्षक के. रु.पु. बल जगदलपुर रेंज ने समोधित करते हुऐ बताया कि कोरोना जननित प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए प्रशिक्षयो की सीमा का निर्धारण किया गया था एवम 241 बस्तरिया बटालियन स्थानिय लोगों कि सहायता के लिए प्रतिबध्द है एव तैनाती स्थल में स्थानिय लोगों के साथ समान्वय एवं सौहार्द भाव से कार्य कर रही है i इस सिलाई अभियान के माध्यम से 241बस्तरिया बटालियन द्वारा महीलाओ को सिलाई का पशिक्षण दे कर आत्म निर्भर बनाने का प्रत्यन किया गया है । इस सिलाई प्रशिक्षण के लिए श्रीमती जोत्सना साहू जो कि कौशल विकास प्रधिकरण की सद्स्य है। ने प्रशिक्षिका की भूमिका निभायी। इस कार्यक्रम में श्री ए. पदमा कुमार ,कमान्डेट श्रीमती अर्णना आर .एस.,द्वितीय कमान अधिकारी श्री सचिन गायकवाड़ उप कमांडेड आर .के.मिश्रा ,चिकित्सा अधिकारी श्रीमती शान्ति तिर्की सहायक कमांडेड निरूपा मांझी सहायक कमांडेड 241बटालियन के अतिरिक्त श्री शरदचन्द्र गोड़,सहायक संचालक (कौशल विकास प्राधिकरण ) , श्री आदित्य पांडेय डी. एस. पी. (Ops), श्री चंद्रशेखर परमा sdpo केशलूर श्री हरचन्द्र सरपंच ग्राम पंचायत सेड़वा ,श्रीमती मनु बघेल ,उप सरपंच ग्राम पंचायत सेड़वा के साथ स्थानिय ग्रामिण एवं 241बस्तरिया बटालियन के जवान मौजुद रहे ।