छत्तीसगढ़

BEMETARA:ग्राम बीजाभाट में 35 पेटी मध्यप्रदेश के अवैध शराब के साथ सह आरोपी महिला गिरफ्तार

आबकारी विभाग बेमेतरा की कार्यवाही

बेमेतरा:सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देशन में एवं कलेक्टर बेमेतरा शिव अनंत तायल एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री देवलाल वैद्य के मार्गदर्शन में दिनांक 05/01/2021को आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा ग्राम बीजाभाट थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा में फरारआरोपी आशीष चौहान वल्द हीरासिंह चौहान ,सहआरोपी कल्पना चौहान वल्द हीरासिंह चौहान के घर से 1690 नग पाव कुल मात्रा 304.2 BL मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की कीमत 1 लाख 80 हजार

जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36, 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है

मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा गोवा व्हीस्की जप्त**
1. कायम प्रकरण -01
2.जप्त मदिरा- 304.2BL
3.गिरफ्तार आरोपी-01,फरार आरोपी -01,
4. गैर जमानती प्रकरण धारा-34(2),

उक्त रेड कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मदन लाल ठाकुर ,वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक जलेश कुमार सिंह, आब उपनिरी. प्रकाश देशमुख, हमराह आब उपनिरी.यामिनी पोर्ते के साथ आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान , एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम का सराहनीय योगदान रहा
======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button