बकरी के तीन सिंग देख लोग हो गये हैरान
कोण्डागांव/पिपरा । आपने बकरी के सिंग तो जरूर देखे होगें लेकिन हम जिस बकरी की बात कर रहे है। उसके तीन सिंग निकल आए है आपको यह जानकर भले ही यकीन न हो, लेकिन हकीकत तो यही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पड़ने वाले ग्राम मस्सुकोकड़ा निवासी लछिंन्दर यादव पिता हीरा सिंह सालों से बकरी पालन कर रहा है, लेकिन अब तक उसने ऐसी बकरी नहीं देखी जिसके तीन सिंग निकल आए हैं। जब उसने इस बात को आसपास के लोगों के बताया तो पहले तो लोगों ने यकीन नहीं किया, लेकिन जब लोगों हकीकत देखी तो सभी हतप्रभ रह गए। लछिन्दर ने बताया कि, उसके पास फिलहॉल पांच बकरी है जिसमें से एक के तीन सिंग निकल आए है, लेकन उसकी एक्टीविटी अन्य बकरियों जैसी ही हैं। उसने बताया कि, जब मैने पहली दफे यह देखा तो मुझे तो डर लगा कि, कही कोई बीमारी तो नही, लेकिन समय के साथ यह भी बढ़ने लगा और बकरी को इससे कोई समस्या नहीं हुई तो मैं भी शांत हो गया। उसने बताया कि, बकरी बचपन से ही ठीक थी, लेकिन जब इसने तीन मियमाने को जन्म दे दिया इसके बाद अचानक यह सिंग निकलने लगा जो आज तक मेरी समझ से परे हैं।
वर्सन-
इसे डेव्हलपमेंटल डिफेक्ट कहा जाता है, जब बकरी गर्भ में रही होगी तभी से यह रहा होगा और अचानक यह उभर आया हैं। इससे बकरी और न ही इसके मांस आदि में केई फर्क पड़ता हैं।
डॉ. दीपेश रावटे, वेटनरी असि.सर्जन