प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले के जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन
जिले से 5 मेधावी छात्रों के साथ साथ समाज उत्थान के क्षेत्र में कार्य के लिए देशवती व रीता भी हुए सम्मानित
कोंडागांव। 3 जनवरी दिन रविवार को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका,माता सावित्री बाई फुले के जन्मदिवस के पावन अवसर पर रायपुर माहामाई पारा, पटेल विद्या मंदिर में कोसरिया मरार पटेल समाज के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान का आयोजन हुआ। इस अवसर पर, जिले से 5 बच्चे 10वीं 12वीं में 75प्रतिशत से अधिक अंको सें परीक्षा उतीर्ण कये हैं। कु.प्राची पटेल, कु. टिंविकल, कु.करूणा, चि. भर्गो एवं चि. चेमेश्वर पटेल। समाज उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दो महिला बहनों देशवती पटेल व रीता पटेल का भी कोसरिया मरार समाज के द्वारा मां सावित्रीबाई फुले सम्मान से सम्मानित किया गया। जिले से सम्मिलित रहे कमलकांत पटेल, रामदेव कौशिक, महेश पटेल, देवीलाल पटेल गीता पटेल, मुकेश पटेल, मनीष पटेल आदी उपस्थित रहे।