Uncategorized
बेटी बचावो बेटी पढ़ावो का मंचन कर संदेश दिया : सेलूद

ग्राम सेलूद के जयस्तंभ चौक में कला जत्था सूचना एवं प्रसारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बेटी बचावो बेटी पढ़ावो का मंचन कर संदेश दिया ! इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खेमलाल साहू, ललित वर्मा पंच, सीता बंछोर पंच, रमशीला चंदेल, आंगनबाड़ी के सभी कार्यकर्ता गायत्री बंछोर, सरस्वती साहू, पूर्णिमा बनछोर, सरस्वती देवांगन, सुरेखा ठाकुर, प्रेमलता बंजारे, मितानिन सुनीता कुर्रे, सुनीता वर्मा, सुमित शिवारे, सुनीता सिरमौर, लखन सेन, लवण बंजारे, वंदना नायक, मंजू यादव, जगदीश यादव, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे l सेलूद ग्राम पंचायत सरपंच खेमलाल साहू ने कहा कि बेटी पढहि त विकास गड़ही बेटी ल बचाना और सम्मान के साथ बराबर के कह मिले अधिकार मिले ऐसा काम हमे समाज मे करना l समाज मे बेटी का सम्मान अग्रिम पंक्ति में होना चाहिए !