छत्तीसगढ़

सास-ससुर से झगड़ा, 3 बच्चों के साथ महिला पटरी पर कूद गई, इंजन से टकराए, शुक्र है सभी बच गए

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बिलासपुर- एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने के लिए मालगाड़ी के सामने कूद गई। ट्रेन के इंजन से टकराकर चारों दूर जा गिरे। इनमें से 7 साल की मासूम योगिता साहू का बायां हाथ और दाहिना पैर कट गया। उसकी हालत गंभीर है। महिला व दो बच्चों को भी चोट पहुंची है। उनका इलाज सिम्स में चल रहा है। 

जयरामनगर से बिलासपुर आ रही मालगाड़ी शाम 5 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर पहले होम सिग्नल महामाया मंदिर गणेशनगर के पास पहुंची थी कि अचानक से एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। उन्हें तेज झटका लगा और सभी लोग फेंका गए। इस दौरान सात साल की योगिता साहू का बायां हाथ कोहनी से और दाहिना पैर एड़ी के ऊपर से कट गया। महिला के सिर में व 5 वर्ष की वंदना साहू को चोट आई है। उनका इलाज सिम्स में चल रहा है। तीन साल के मासूम पुखराज साहू को हल्की चोट लगी है। उसे भर्ती नहीं किया गया है। महिला संगीता साहू पति हगनू साहू 32 वर्ष ग्राम जोबा जिला महासमुंद की रहने वाली है। महिला ने बताया कि पति हगनू साहू कूली-कबाड़ी का काम करता है। पैसे को लेकर उसका पति व सास-ससुर से हर दिन विवाद होता है। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर वह आज सुबह अपने तीनों बच्चों को लेकर आत्महत्या करने महासमुंद स्टेशन पहुंची और ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर पहुंच गई। शाम को वह अपने बच्चों को लेकर बिलासपुर स्टेशन से लालखदान रेलवे फाटक की ओर पटरियों के किनारे-किनारे बढ़ी और सूनसान स्थान पर ट्रेन आती दिखी तो उसके सामने कूद गई। घटना के बाद ट्रेन वहीं रुक गई। लोको पायलट ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को सूचित किया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डी बस्तिया व उनका स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायलों को उठाकर एक स्थान पर किया। इस बीच 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। तब तक लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को लेकर सिम्स चौकी पहुंची। वहां पर योगिता साहू की हालत चिंताजनक थी। महिला को भी होश आ गया था। 

पहले महासमुंद स्टेशन पहुंची, फिर ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर आई। सूनसान इलाके में ट्रेन दिखी तो कूद गई। 

लोग देखते रहे और महिला कूद गई

जिस जगह पर यह घटना घटी है बताया जा रहा है वहां पर कुछ लोग मौजूद थे। महिला वतीनों बच्चे पटरी के किनारे चल रहे थे। किसी को कुछ समझ नहीं आया और महिला अपने बच्चों के साथ ट्रेन के इंजन के सामने कूद गई। 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button