छत्तीसगढ़

रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम” दशरंगपुर की चार रेंजर “राज्य पुरस्कार जांच शिविर”में हुई शामिल 

“रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम” दशरंगपुर की चार रेंजर “राज्य पुरस्कार जांच शिविर”में हुई शामिल 
दिनांक 28/12/2020 से 30/12/2020 तक शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-कवर्धा, ज़िला-कबीरधाम, में तीन दिवसीय “राज्य पुरस्कार जाॅंच शिविर”में, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर में संचालित “रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम,की एच.डब्ल्यू.बी.रेंजर लीडर श्रीमती परमेश्वरी साहू के लगन-निष्ठा व मार्गदर्शन से चार रेंजर,पायल चंद्राकर पिता-श्री धनवा चंद्राकर,लक्ष्मी साहू पिता-श्री महेश साहू,भगवती धुर्वे पिता-काशीराम धुर्वे, सुनीता दिवाकर पिता-बोधन दिवाकर शामिल हुई। जिसमें प्रवेश,दीक्षा,निपुण,व राज्य पुरस्कार तक के पाठ्यक्रमों की लिखित,मौखिक,व प्रायोगिक परीक्षा के दौर से रेंजरों को गुजरना पड़ा। एच.डब्ल्यू.बी. रेंजर लीडर श्रीमती परमेश्वरी साहू ने बताई कि-“कठिन परीक्षा के पश्चात सफल होने पर , रेंजरों को “राज्यपाल पुरस्कार”प्राप्त होता है। रेंजरों को एस.एम.डी.सी.अध्यक्ष महेश केशरी,सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार केशरी व प्राचार्य रामसनेही कलिहारी,तथा ए.एल.टी. स्काउट मास्टर हेमधर साहू ने आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित किया।
“राज्य पुरस्कार जांच शिविर”में जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्काउट-गाइड के पदेन जिला कमिश्नर के.एल.महिलांगे,सहायक संचालक महेंद्र कुमार गुप्ता,जिला क्रीड़ा अधिकारी एच.डी.कुरैशी,जिला सचिव-पंकज सिंह ठाकुर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता,जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी ने शिविर में स्काउटिंग आंदोलन तथा पुरस्कार पर आवश्यक जानकारी दिये।

Related Articles

Back to top button