पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने की ’’नववर्ष की स्वागत योग एवं ध्यान से’’
पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने की ’’नववर्ष की स्वागत योग एवं ध्यान से’’
’’विश्व स्वास्थय, शान्ति एवं एकता के लिये की गई प्रार्थना’’
काकंेर-पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ़के द्वारा नववर्ष की शुरूआत सूर्य की पहली किरण के साथ सम्पूर्ण विश्व की एकता, शान्ति एवं स्वास्थ्य व सेवा के लिये संकल्प लेते हुये योग एवं ध्यान की ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेकर किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के लगभग 200 छात्र छात्राओं तथा लगभग 100 शिक्षक एवं पालकों ने भाग लेकर योग एवं ध्यान का अभ्यास किया।
बीते शीतकालीन अवकश में बच्चों ने क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर ग्रिटिंग कार्ड, चित्रकला, क्रिसमस ट्री, पोयम एवं सॉग तथा सांता क्लॉज एवं स्वीट मेकिंग आदि क्रियाकलापों में सैकड़ों की संख्या में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। पैराडाइज स्कूल शिक्षा व ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट स्थान रखते हुये इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में शारिरिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास की शिक्षा देते हुये उन्हंे विश्व एकता प्रेम के साथ-साथ संस्कार एवं सेवा का भी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिससे बच्चे शत प्रतिशत परिणाम लाते हुये समाज के लिये एक आदर्श नागरिक बन रहे हैं।
प्री प्रायमरी एवं प्रायमरी से यांगचींग डोमा, स्वाति गुप्ता, ममता रावल, दीपा व्यास, वर्षा रमानी, मेघा सेवा, शिल्पा चटर्जी एवं रीता चटर्जी के मार्ग दर्शन में ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग में हर्षित, भाव्या विश्वाल, निहारिका, महक निर्मलकर, अविनाश ध्रुव, परिधि सोनी, चैताली मरकाम, प्रांजल यादव निधि पालेश्वर, पुस्कर विश्वकर्मा चेष्टा नेताम, निष्ठा कोर्राम, हर्षिका पटेल, भगवती ओंकारे, कृतिका मिश्रा ने भाग लिया। शिक्षक हिमायनी रजक, अनामिका सोनकर, मोनिका निषाद, काजल ठाकुर के मार्ग दर्शन मेें ग्रिटिंग मेकिंग में चेष्टा नेताम, निष्ठा कोर्राम, हर्षिका पटेल, भगवती ओंकारे द्वारा भाग लिया गया। शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, योगेश्वरी बघेल, जया मिश्रा, दीपांजली गोगोई, प्राची ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वीट मेकिंग एवं केक बैकिंग में जायना बानों, सेजल पिद्दा, मृणाली रेड्डी, भगवती ओंकारे आदि बच्चों ने भाग लिया ।
शिक्षक शबाना परीवन, सबिहा बानो, पी. मर्सी, शांतवनी सेनापति के मार्ग दर्शन में क्रिसमस ट्री मेकिंग में आशी गुप्ता, पुस्कर नेताम, देवयांशी यादव, कमलकांत शोरी, अरिजा बानों सार्थक तिवारी, दिव्यांश यादव, शिनम बानो, मुस्कान ठाकुर, जैनब, राबिया, भूमिका देवांगन, विशाखा ठाकुर, स्नेहा मण्डावी आदि बच्चों ने भाग लिया। शिक्षक कर्णा दुर्गा, पवित्र बड़ई, टिकेश्वर साहू, अवतार सिंग के मार्गदर्शन में केंडल डेकोरेशन में विश्वास ठाकुर, अनन्या सिंह, स्नेहा मण्डावी, दिव्यांश यादव ने भाग लिया। शिक्षक दिव्यानंद केसरी, कृष्णापद, तीरथ साहू के मार्ग दर्शन में सांता क्लॉज फैंसी ड्रेस में अफान, रईफ, माईसा, प्रियांशु बागची, चंचल मरकाम, करिश्मा नागवानी आदि बच्चों ने भाग लिया।
सम्पूर्ण ऑनलाइन कार्यक्रम को संचालित करने में प्राचार्य रश्मि रजक, मेनेजर योगेश रजक, उप-प्राचार्य अभिषेक कुमार एवं खेल शिक्षक मनीष सिन्हा का विशेष मार्गदर्शन रहा।