छत्तीसगढ़

ग्राम कुंडा में धूमधाम से संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई गई*

*ग्राम कुंडा में धूमधाम से संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई गई*

*कुण्डा न्यूज*
पंडरिया जनपद के हृदय स्थल ग्राम कुंडा मे पूज्यनीय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसके सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया के माटी पुत्र धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी उपस्थित रहे।अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, कार्यक्रम के संरक्षक कुन्डा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आनंद सिंह पंडरिया,अमरजीत सलूजा, रामस्वरूप साहू,दिनेश मिश्रा,सुरेश दुबे, हरचरण सिंह खनूजा,ध्वजा राम चन्द्राकर,उपसरपंच उमेश चंद्राकर,अश्विनी यदु,बाबू लाल रजक, राकेश छाबड़ा, अविश यादव,रवि शुक्ल,अंशुमान दुबे लोरमी ,शिव गायकवाड़, आकाश सिंह ,सत्यजीत सिंह, मुन्ना आजमी,अमन खनूजा,रत्नाकर निर्मलकर,हरजिंदर मक्कड़, आदि उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी ने संबोधित करते हुए सभी लोगों को गुरु पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए परम पूजनीय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा जी ने मानव समाज को शिक्षित करते हुए यही उपदेश दिया है सत्य ही ईश्वर है सत्य से बड़ा कोई तप नहीं और सत्य से बड़ा कोई पूजा नहीं हो सकता सत्य से धरती खड़े सत्य से खड़े अकाश सत्य से पृथ्वी उपजे कह गए गुरु घासीदास। सत्य से ही यह संसार है हर व्यक्ति को सत्य के मार्ग पर हमेशा चलना चाहिए। मनखे मनखे एक समान के संदेश देने वाले ऐसे महान संत को मैं नमन करता हु। कुंडा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तन मन धन से समर्पित भाव से हमेशा कार्य करता रहूंगा। और जो वर्षों की मांग थी कुंडा को पूर्ण तहसील की दर्जा जिसके लिए विधानसभा में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के समक्ष बात रखा तो उनके द्वारा कुंडा को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा किया गया है। जोकि हमारे कुंडा अंचल के समस्त वासियों के लिए अत्यंत उत्साह और खुशी की बात है। मैं सदैव कुंडा क्षेत्र के विकास के लिए कोटवार से लेकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक जाना पड़ेगा तो जरूर जाकर कुंडा क्षेत्र के विकास के लिए बात रखेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार भट्ट जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि बाबाजी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने का जो रास्ता दिखाया है हम सभी उसपर चलकर अपने जीवन को सार्थक करेंगे श्री भट्ट ने कुन्डा क्षेत्र के विकास में हमेशा सहयोग देने की बात कही, कार्यक्रम के संरक्षक सुरेन्द्र छाबड़ा ने कहा कि बाबाजी के बताए मार्ग पर चलते हुये अपना जीवन जिये यही आज की जयंती मनाने की उपलब्धि होगी श्री छाबड़ा ने कुन्डा को पूर्ण तहसील की मांग विधानसभा में उठाने तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा करने हेतु क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया, पंडरिया के युवा नेता आनंद सिंह ने भी बाबाजी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कुन्डा को पूर्ण तहसील के दर्जा दिलाने हेतु आभार माना।
कार्यक्रम को सेवाराम कुर्रे, रामस्वरूप साहू,दिनेश मिश्रा,सुरेश दुबे,जनपद सदस्य अश्विनी यदु ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के बसंत भप्परवाल,ईश्वरी सोनवानी, मनोज भास्कर, राजाराम सोनवानी, साहेब लाल,कृष्णा बंजारे, अधिराजी, परमेश्वर सोनवानी,रूपचंद पात्रे सहित सभी सदस्यगण सक्रिय रहे
आयोजन समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक कला सपना के सोन चिरैया का रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देखने हजारों की संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button