छत्तीसगढ़

एन सी सी में “लक्ष्य बेमेतरा” के छात्रों का हुआ चयन

 

बेमेतरा जिला को फौजी जिला के रूप में पहचान दिलाने का जज़्बा लिए लक्ष्य ग्रुप के छात्रों का नेशनल कैडेट कोर में त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के लिए चयन हुआ है। नेशनल केडेट कोर के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम को पूरा कर के ये कैडेट एन सी सी का “सी” सर्टिफिकेट हासिल कर लेंगे । चूंकि एन सी सी में चयन के लिए ग्रेजुवेसन के प्रथम वर्ष में छात्र का होना आवश्यक है इसलिए यह चयन छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। लक्ष्य के 7 कैडेट अलग अलग शिक्षण संस्थानों से चयनित हुए हैं।
एन सी सी के “सी” सर्टिफिकेट का भारतीय ससस्त्र सेना में भर्ती में काफी मदद मिलता है और इसी फायदे को लक्ष्य के संस्थापक और संचालक श्री पवन वर्मा ने छात्रों को बताया और सात प्रेरित छात्र एन सी सी के लिए चयनित हो गए। चयनित छात्रों में 1 सीजी नेवल एन सी सी रायपुर से सम्बद्ध संस्था इंदिरा गांधी कॉलेज भिलाई में विशु वर्मा और उज्जवल साहू , 27 सी जी आर्मी एन सी सी बटालियन से सम्बद्ध रायपुर के शिक्षण संस्थान में खिलेश्वर साहू और विनय सेन, कवर्धा कालेज के आर्मी एन सी सी में आशीष सेन, रेहान खान और जलेस्वर पाटिल का चयन हुआ l
लक्ष्य के प्रशिक्षक फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान रिटायरमेंट से पहले 1 सी जी नेवल एन सी सी रायपुर में बतौर प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में पिछले दो साल से पदस्थ थेl उनके इन्ही प्रशिक्षण का फायदा वर्तमान में बेमेतरा के युवाओं को लक्ष्य ग्रुप के माध्यम से मिल रहा हैl फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान का कहना है की एन सी सी के “सी” सर्टिफिकेट फ़ौज में भर्ती के लिए काफी महत्व रखता है, एन सी सी “सी” सर्टिफिकेट होल्डर्स “ एन सी सी स्पेसल एंट्री” स्कीम के तहत सीधे सेवा साक्षात्कार (एस एस बी) देकर भारतीय सेना में एक आफिसर के रूप में ज्वाइन कर के देश की सेवा कर सकता हैंl एन सी सी के इन सर्टिफिकेट्स का फ़ायदा बॉयज और गर्ल्स कैडेट दोनों को मिलता है l बेमेतरा के शिक्षण संस्थानों में एन सी सी के आभाव के कारण बेमेतरा के युवाओं को एन सी सी लेने हेतु अन्य शहरों के शिक्षण संस्थानों में भटकना पड़ता हैंi बेमेतरा जिला में एन सी सी वाले शिक्षण संस्थानों का आभाव हैl एनसीसी जैसे सामाजिक क्रियाकलापों के लिए शासकीय और गैर शासकीय शिक्षण संस्थानों को आगे आना चाहिए ताकि बेमेतरा जिले के युवा एकता , अनुशाशन और देशभक्ति का पाठ पढ़ सकें और भारतीय ससस्त्र सेनाओं को एक कैरियर विकल्प के रूप में अपना कर देश सेवा कर सकेंl फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान और पवन वर्मा भी शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा से आर्मी एन सी सी में “ए” सर्टिफिकेट धारक हैंl

Related Articles

Back to top button