छत्तीसगढ़

जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने किया सहकारी समिति देवरिकला (कोटमी) धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

 

जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने किया सहकारी समिति देवरिकला (कोटमी) धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

दिनांक 29-12-2020 को जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल जी ने देवरीकला सहकारी समिति केंद्र पहुँचे जहां धान खरीदी में अनेक अनियमितता व किसानों को हो रही परेशानी को लेकर शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कांग्रेस सरकार जहां किसानों के हितैसी बनने का झूठा प्रयास करता है वही उनके शाशनकाल में सहकारी समितियों में धान खाली करने व तौलने का कार्य किसानों से कराया जा रहा है 500 ग्राम के बारदाने के एवज में 1 किलोग्राम धान का वजन मनमानी ढंग से काट लिया जा रहा है हमाली में भी घोटाला किया जा रहा न ही कोरोना संक्रमण की सावधानियां भी नही बरती जा रही है न ही किसानों के लिए खरीदी केंद्र में प्रसाधन व पेयजल व्यवस्था भी उपलब्ध नही है किसानों को हो रही परेशानी को लेकर जिला अध्यक्ष जी ने साशन प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया व सरकार के इस अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए GPM कलेक्टर को मौके पर ही फोन किया व व्यवस्था में सुधार की मांग की कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने तत्काल SDM को मौके पर निरीक्षण पर भेजने की बात कही पर कोई प्रतिक्रिया नही हुआ व ना ही SDM आये कलेक्टर की इस जनविरोधी रवैये से नाराज जिला अध्यक्ष ने किसानों की हितैसी बनने का ढोंग करने के बजाय कांग्रेस को किसानों को बेहतर सुविधा देकर किसान हित में कार्य करने की ओर अग्रसर होने की सलाह भी दिए जिला अध्यक्ष जी के साथ मे भाजपा कार्यकर्ता कन्हैया राठौर ,सुनील शुक्ला (नन्हू महराज),सन्तोष सोनकर,शिव गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button