खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवैध मुरुम खनन पर प्रशासन ने की त्वरित कार्यवाही,

दुर्ग – उतई से मचांदुर तक रोड चौड़ीकरण का काम बाफना बिल्डकॉन के द्वारा किया जा रहा है, जहा बड़ी मात्रा में अवैध मुरुम की खुदाई कर सम्बंधित ठेकेदार द्वारा इस रोड में खपाने का कार्य किया जा रहा है, रोड ठेकेदार के द्वारा ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खेतों से बड़ी मात्रा में मुरुम का अवैध उत्खानन कर परिवहन किया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार के द्वारा दो खेत से मुरुम परिवहन की अनुमति ली गई है, लेकिन उसकी आड़ में ठेकेदार के द्वारा घुघसीडीह के कई खेत समेत कात्रो क्षेत्र के कई खेतों से अवैध रूप से मुरुम उत्खनन कर मुरुम रोड में खपा दी गई ! और जहा परिवहन की अनुमति ली गई है वहा भी एक ही परिवहन पास को ओवरराइटिंग कर कई बार इस्तेमाल की जा रही है, बताया जा रहा है कि ये गोरखधंधा पिछले चार महीने से ऐसे ही चल रहा है, ना इनको कोई रोकने वाला है ना टोकने वाला, आसपास के ग्रामीण जब मना करते है तो ठेकेदार गुंडागर्दी पर उतर आता है, जिसकी जानकारी सबका संदेश की टीम को हुई तो वो मामले का सच जानने घुघसीडीह पहुचे और आसपास के क्षेत्रों का निरिक्षण किये, निरिक्षण करने पर पता चला की सूत्रों में मिली जानकारी पूरी तरह सही है तो हमारी टीम ने क्षेत्र में अपनी पैनी नजर रखनी शुरू कर दी, टीम ने देखा की आज ठेकेदार ने फिर अवैध उत्खनन शुरू कर दिया है, हमारी टीम ने पुरे मामले से एसडीएम दुर्ग को अवगत कराया, एसडीएम दुर्ग खेमलाल वर्मा ने मामले में तुरंत कार्यवाही के आदेश नायब तहसीलदार को दिए, लेकिन नायब तहसीलदार जयेंद्र सिंह के मौके पर पहुचने के पहले ही ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा दादागिरी करते हुए वहा से अपनी गाड़ी निकालकर से भाग निकले, ठेकेदार की पत्रकारों से गुंडागर्दी की खबर लगते ही बड़ी संख्या में पत्रकार मौके पर पहुच गए !

जिसके बाद नायब तहसीलदार जयेंद्र सिंह और पटवारी देवेन्द्र मौके पर पहुचकर खेतो का नाप झोंक करते हुए पंचनामा तैयार कर खनिज विभाग को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए सुपुर्द किया । छःग लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारियों को भी पुरे मामले की सूचना दी गयी पर उन्होंने भी अपना पल्ला छाड़ते नजर आये । विश्वसनीय सूत्रों यह भी खबर सामने आई है कि बाफना बिल्डकॉन को दुर्ग के एक कद्दावर नेता का संरंक्षण प्राप्त है, जिसके चलते लगातार शिकायत के बाद भी खनिज विभाग व लोक निर्माण विभाग भी इस मामले में मौन धारण किये हुए है ।

Related Articles

Back to top button