छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एचएमएस यूनियन का स्थापना दिवस मनाया गया

भिलाई। भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस यूनियन कार्यालय में एचएमएस यूनियन का स्थापना दिवस मनाया गया। एचएमएस यूनियन की स्थापना 29 दिसंबर 1948 को की गई थी। आज इसके 72 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर यूनियन के मुख्य संस्थापक सदस्य स्वर्गीय राम मनोहर लोहिया एवं स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर सभी पदाधिकारियों एवं यूनियन समर्थकों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सभी पदाधिकारियों ने इतिहास को याद करते हुए भविष्य में संघर्ष तेज करने की बात कही
त्रिलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएमएस यूनियन का बीएसपी सहित यहां की निजी कंपनियों में 60 से 70 के दशक में वर्चस्व रहा है अब कर्मचारियों ठेका श्रमिक भी इसे मानने लगे हैं। अशोक पंडा ने कहा कि इन दोनों महापुरुषों की स्थापना के समय से ही राजनीतिक दल के प्रभाव से दूर रखा था एवं वर्तमान समय में भी किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है एवं रेल, कोल, भेल, पोर्ट एंड डाक की प्रमुख मान्यता प्राप्त यूनियन है एसएस मिश्रा ने दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर डीके सिंह, हेमंत महोबिया, अरुण चौबे, बीजी कारे, चिनइया सहित कई यूनियन के समर्थक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button