सभी समाज अपने अपने सामाजिक संगठनों को करे मजबूत-गृहमंत्री साहू
भाजपा शासन काल में बढ अपराध को हम कर रहे हैं रि-कवर-
नेहरू नगर चौक में संत शिरोमणि सेन जी महाराज की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में हुए मंत्री साहू शामिल
भिलाई। नेहरू नगर ओव्हरब्रिज के नीचे सेन सवा समिति द्वारा आयोजित संत शिरोमणि सेन जी महाराज के मूर्ति स्थापना और भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं समाज के प्रमुखों के बीच आज भूमिपूजन कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। नेहरू नगर में संत शिरोमणि सेन जी महाराज की मूर्ति स्थापना के साथ ही यहां जनसेवा के लिए लोगों को पानी पिलाने के लिए प्याऊ घर खोला जायेगा। इसके अलावा संजय नगर तालाब में भी सेन जी महाराज की मूर्ति लगाई जायेगी।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज सेन समाज के संत और उनके पुरोधा है, लोगों को सेन जी महाराज के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। कुछ वर्ष पहले लिटिया में मेरे द्वारा इनकी मूर्ति लगवाई गई थी, किसी भी व्यक्ति को राजनीति के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी पकड़ मजबूत रखना चाहिए।राजनीति में व्यक्ति यदि अच्छा कार्य करता है तो लोग उसे अच्छा और गलत कहने वाले को यदि सुनना है तो मुक्तिधाम जाकर चुपचाप बैठ जाईये और सुनते रहिये कि कौन क्या कह रहा है, और कैसा है तथा कैसा था? श्री साहू ने आगे कहा कि मैं वर्ष 1990 से साहू समाज और अन्य समाज के लोगों को साथ लेकर चल रहा हूं, राजनीति के साथ साथ समाजिक क्षेत्र में काम करना मुझे काफी अच्छा लगता है, मैं चार बार विधायक, और सांसद रहा तथा आज मैं मंत्री हूं लेकिन पद में रहो तो सबलोग जिंदाबाद कहते हैं, वही जब पद से हट जाओं तो यदि आपने आदमी और व्यवहार कमाया है तो जो आपके पीठ पीछे जो आपकी तारीफ करे, तो समझों कि आने अच्छा काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि समाज में हमें ज्यादा काम करना चाहिए। सभी सामाजिक संगठनों के लिए उनके समाज प्रमुखों से अपील करता हूं कि वे उसे मजबूत करें। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव की भी जमकर तारीफकी। कहा कि देवेन्द्र अपने निगम को तो भरपूर चमका रहा हैं, लेकिन मेरे रिसाली निगम को भी देवेन्द्र विकास कार्य कराये, वह अक्सर ये कहता हैं कि आपके पुत्र जितेन्द्र साहू को साथ लेकर क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्य कराऊंगा। देवेन्द्र जब तक मेरे रिसाली निगम को आगे नही बढायेंगे तब तक मैं उसे छेलूंगा।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए खुड़मुड़ा में गत रविवार सोमवार की दरम्यिानी रात हुआ घटना बेहद ही दुखदायक है, चार लोगों की जो मौत हुई है। इस मामले की जांच पुलिस तेजी से कर रही है, भले ही समय लग रहा है, लेकिन अपराधी कोई भी हो शीघ्र ही पुलिस की पकड़में होगी। किसी भी बिल्डर्स या किसी भी व्यक्ति को पुलिस बचाने का कार्य नही कर रही है। विपक्ष द्वारा विधानसभा में उठाये गये प्रश्र कि छग में तेजी से अपराध बढ रहा है का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल के पन्द्रह सालों में तेजी से अपराध बढे है, हम उसे रि-कवर करने का कार्य कर रहे हैं। छग में अपराध में बढोत्तरी नही बल्कि कमी आई है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में रिकेश सेन, लक्की सेन, विद्यासेन, भूपेन्द्र सेन, डॉ. प्रतीक उमरे, संजीव सेन, आशा उमरे, अनिल सेन, मदन सेन, घनश्याम, राजा श्रीवास, अरूण श्रीवास केअलावा महेश जायसवाल, राजेश शर्मा, अतुलचंद साहू, जितेन्द्र साहू, सुभद्रा सिंह, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।