छत्तीसगढ़

किसानों को बोरा तक न दे पाना भूपेश सरकार की नाकामी ,

किसानों को बोरा तक न दे पाना भूपेश सरकार की नाकामी ,,.

पंडरिया न्यूज
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अपने आप को किसानों के हितेषी बताने वाले आज हर सोसायटीओ में 100% बोरा किसानों से लिया जा रहा है अपने आपको किसान हितेषी बताने वाली सरकार के नुमाइंदे कहां हैं पंडरिया में विधायक एवं उनके सभी पदाधिकारी कहां छुप गए हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के द्वारा 2 महीना पहले ही धान की समर्थन मूल्य की राशि बोरा की राशि सभी सोसाइटीयों के लिए भेज दिया गया है यहां आज तक किसानों को सोसायटीओं में जो परेशानी हो रही है उसका जायजा लेने ना तो कोई कांग्रेसी आता ना उनके नुमाइंदे ऐसे में कहा जा सकता है अपने आपको किसान हितैषी बताने वाले भूपेश सरकार किसानों के धान खरीदने में जो बोरा नहीं दे पा रहे हैं क्या किसान का हित करेंगे भाजपा किसान नेता यशवंत चंद्राकर ने बताया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के बहुत से सोसायटीओं में दौरा कर जाना की 100% बोरा किसान से लिया जा रहा है ,अधिकारियों से बात करने पर गोलमोल जवाब देते हैं जल्द से जल्द बोरा का व्यवस्था नहीं होने पर कुंडा तहसील का घेराव किया जाएगा यह बात क्षेत्र के किसानों के लिए लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं किसान नेता कहे जाने वाले यशवंत चंद्राकर ने जानकारी बताया

Related Articles

Back to top button