बिग ब्रेकिंग : खुड़मुड़ा हत्याकांड को सुलझाने दुर्ग पुलिस मध्यप्रदेश के फारेंसिक एक्सपर्ट की लेगी मदद… जल्द उठेगा मामले से पर्दा…, Big Breaking: Durg police to seek help of forensic expert of Madhya Pradesh to solve Khudmuda murder case… curtain will come up soon…
रायपुर / खुड़मुड़ा हत्याकांड को सुलझाने दुर्ग पुलिस मध्यप्रदेश के फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है । सोमवार को मध्यप्रदेश के फारेंसिक एक्सपर्ट को लेकर दुर्ग पुलिस हत्यकांड वाले घटना स्थल पहुंची । यहां एक्सपर्ट ने हत्याकांड में जीवत बचे 11 साल के बच्चे को लेकर दोनों घरों समेत खेत का मुआयना किया। बच्चे ने हत्याकांड के पहले शाम 6 बजे के बाद से रात तक हुए घटनाक्रम की जानकारी दी, साथ ही परिवार के साथ रात बिताने वाले आरोपी के हुलिए समेत उसकी बॉडीलेंगवेज को लेकर जानकारी दी । पुलिस सूत्रों के मध्यप्रदेश से बुलाए गए फारेंसिक विशेषज्ञ हत्या जैसे अपराधों का खुलासा करने में माहिर रहे हैं । पूर्व में भी छत्तीसगढ़ पुलिस उनका सहयोग लेती रही है । हत्याकांड में अहम जानकारी हाथ लगाने तक एक्सपर्ट रायपुर में ही रहेंगे । बता दें कि मामले में दुर्ग पुलिस अब तक आरोपी के तीन स्केच जारी कर चुकी है, लेकिन आरोपी अभी भी कानून के लंबे हाथ से दूर है ।