छत्तीसगढ़

BEMETARA:बेरला परियोजना अधिकारी ने मांगा एक सप्ताह का समय ,28 दिसंबर का धरना प्रदर्शन घेराव स्थगित

बेमेतरा=बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती में व्याप्त भर्राशाही एवं मनमानी नियुक्ति हुआ जिसके चलते बेरला परियोजना कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन 28 दिसंबर को जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ बेमेतरा की जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में किया जायेगा जिसका खबर सबका संदेश में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था खबर देखने के बाद अधिकारियों में हडकंप मच गया और तत्काल संघ के जिलाध्यक्ष विद्या जैन एवं अन्य पदाधिकारियों को बेरला परियोजना अधिकारी ने बुलाये और बैठकर चर्चा किये अधिकारियों ने आश्वासन दिये है कि एक सप्ताह के अंदर जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई किया जायेगा जो पात्र है उनको प्राथमिकता देंगे तब जहां कर संघ ने धरना प्रदर्शन घेराव नही करने का निर्णय लिये

 

धरना प्रदर्शन घेराव करने का कारण

महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय बेरला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ द्वारा सितंबर अक्टूबर 2016 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसमें कार्यकर्ता के कुल 15 पद में से शासन द्वारा नियत विभागीय नियमानुसार 25 प्रतिशत पदों पर पात्र आंगनबाड़ी सहायिका को पदोन्नति द्वारा भरा जाना था ,किंतु शासन द्वारा बनाये गए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की भर्ती नियम की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीकों से पदोन्नति हेतु अपात्र सहायिकाओं को कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति कर दिया गया है जो कि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों द्वारा विभागीय नियमों को दरकिनार करते हुए किए गए मनमानी को प्रदर्शित करता है जिसका छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा घोर निंदा की जाती है एवं इसके विरोध में 28 दिसंबर को परियोजना कार्यालय का घेराव का अल्टीमेटम दिये थे जो अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थगित किये
======

एक सप्ताह का समय अधिकारी के मौखिक रूप से आश्वासन के बाद संघ ने अपना धरना-प्रदर्शन कुछ समय के लिये स्थगित किया है अगर माँगे पूरी नही होती तो घेराव निश्चित किया जायेगा

विद्या जैन
जिलाअध्यक्ष
जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ बेमेतरा
======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button