छत्तीसगढ़

कांकेर जिले के पखांजुर में आदिवासी समाज द्वारा महिला बालविकास बांदे सेक्टर में पदस्त रही

पखांजुर- कांकेर जिले के पखांजुर में आदिवासी समाज द्वारा महिला बालविकास बांदे सेक्टर में पदस्त रही स्व चंद्रकुमारी राणा के अचानक हृदयाघात से मृत्यु के मामले में तूल पकड़ लिया ।

 

 

परिजनों और समाज के लोगो का कहना है बेबुनियाद बात को लेकर लगातार फोनकर स्व चंद्रकुमारी राणा को मानशिक रूप से परेशान कर प्रताड़ित किया गया है,और जिससे महिला की मृत्यु होने का आरोप लगाया गया है, मामले में रबिन्द्र मंडल,कमल देवनाथ बांदे,धनंजय चंद पखांजुर द्वारा बार बार फोन कर परेशान कर मध्यरात्रि रात्रि 2.40 बजे मृत्यु और प्रताड़ित होने का उल्लेख किया गया है,अब परिजनों और समाज वालो ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया गया है, फोन डिलेट की जानकारी और बातचीत कर प्रताड़ित का उल्लेख भी आवेदन में किया गया है,वही मामले में पखांजुर SDM का कहना है कि शिकायत आई है मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी

Related Articles

Back to top button