Uncategorized
27 दिन रविवार को होगा पंचमुखी कवर्धा हनुमान मंदिर में ग्रन्थि पूजन

- प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पंचमुखी हनुमान मंदिर यूनियन चौक राजमहल के बीच स्थित सिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर में 27 12 20 रविवार को विधिवत ग्रन्थी पूजन का कार्यक्रम सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक होना है जिसमे श्रद्धालु भक्त अपने ईश्वर की दर्शन पूजन कर सकेंगे
- पुजारी मन्नू तिवारी ने बताया कि लोगो को मास्क लगाकर व शोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य होगा
http://sabkasandesh.com/archives/91831