मुलमुला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस
कोंडागांव। 25 दिसम्बर को भाजपा के दिवंगत नेता भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (सुशासन दिवस) मुलमुला अटल अटल चौक में मनाई गई। इस दौरान स्व.अटल बिहारी वाजपई के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये संकल्पित रहकर शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के उनके प्रयासों के कारण भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर लक्ष्मण देवांगन ने कहा कि 25 दिसम्बर को समूचा राष्ट्र एक महान व्यक्तित्व, भारत के राजनीतिक शिखर पुरुष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मना रहा है। इस दिन को ‘सुशासन’ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मया राम मरकाम(सरपंच), शंकर देवांगन(उपसरपंच), मोतीलाल कौशिक (पंच), दसरथ मरकाम(पंच), आसमान दास, जयमन दास, तिलक देवांगन, कस्तुरी कौशिक ,महत्तम दास, पूरन नाग,ख़िरचन्द नाग, मेहत्तर मरकाम, शम्भूनाथ मरकाम, सगनु मरकाम, सजनू पटेल, तोमेश नेताम, सुरेश देवांगन, फरसु कौशिक, मंगू मरकाम एवं अन्य कार्यकर्ता के उपस्थिति में अटल चौक में दीप जला व फटाके फोड़ कर सुशासन दिवस बनाया गया। उपस्थित लोगों को मिठाई भी बाटी गई।
http://sabkasandesh.com/archives/91617
http://sabkasandesh.com/archives/91669
http://sabkasandesh.com/archives/91560
http://sabkasandesh.com/archives/91563