खास खबरछत्तीसगढ़

खुड़मुड़ा कांड में बच्चे ने बताया अपराधी का हुलिया, पुलिस ने जारी किया स्केच, The child told the culprit in the Khudmuda incident, the police released the sketch

रायपुर (जसेरि)  /   हत्याकांड के चार दिन बाद जांच के लिए गठित टीम ने घटना में घायल दुर्गेश के बताए हुलिए के आधार पर स्केच तैयार कराया है, जिसे जिले के सभी थाना क्षेत्र में प्रसारित कर क्लू ढूंढने के निर्देश दिए गए है । टीम में शामिल अधिकारी के मुताबिक स्कैच देखकर सोनकर परिवार के कुछ सदस्यों ने हुलिया मिलाने के संबंध में पूछताछ की है। इस आधार पर 10 लोगों पर नजर रखी जा रही है । जांच में यह भी पता चला है कि वारदात में शामिल संदिग्ध को सिर्फ बुजुर्ग महिला ही पहचानती थी। खुड़मुड़ा हत्याकांड से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है । चार दिन बाद सिर्फ दो संदेहियों को हिरासत में लेने के अलावा पुलिस कुछ नहीं कर पाई है । इधर मामले की सीबीआई जांच की मांग भी तेज होने लगी है । सांसद विजय बघेल के बाद वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन ने भी सीबीआइ जांच की मांग कर दी है । सोमवार को अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में सोनकर परिवार के चार लोगों की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चार दिन बाद भी दुर्ग पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो जमीन दलालों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए 14 सदस्यीय टीम गठित की है, लेकिन पुलिस के पास हत्याकांड को लेकर कोई भी क्लू नहीं है। हत्याकांड में घायल 11 वर्षीय दुर्गेश से पूछताछ के आधार पर पुलिस जांच की बात कह रही है । इधर शार्ट पीएम रिपोर्ट में दो की दम घुटने तथा दो मृतकों के सिर पर चोट की वजह से मौत होना बताया गया है । खुड़मुड़ा कांड पर पूरा संदेह अब बिल्डरों व जमीन दलालों पर टिक गया है। नेताओं, रसूखदार बिल्डरों व जमीन दलालों के गठजोड़ के चलते मामले को दबाने की आशंका जताई जा रही है । लिहाजा इसकी जांच लोकल पुलिस से न कराकर सीबीआइ से जांच कराने की मांग उठने लगी है । बुधवार को वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने भी सीबीआइ जांच की मांग कर दी है ।

Related Articles

Back to top button