अविनाश साहू बने एनएसयुआई के जिला संयोजक
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ट कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के आशीर्वाद से सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विन्धेश्वर शरणसिंह देव, अम्बिकापुर जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरणसिंह देव के सहमति से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अनुमोदन पे एनएसयुआई जिला अध्यक्ष जाकेश राजवाड़े एवं पूर्व प्रदेश संयोजक कौनेन अंसारी के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ एनएसयुआई सोशल मीडिया चेयरमैन अर्पित परगानिहा द्वारा अविनाश साहू को एनएसयुआई सूरजपुर के जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया।
सूरजपुर जिले में 3 लोगों को जिला संयोजक बनाया गया
अविनाश साहू के अतिरिक्त सोनू राजवाड़े, राहुल किंडो को भी जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें रामानुजनगर ब्लॉक से अविनाश साहू को चयनित किया गया। अविनाश छात्र संगठन के लिए बहुत लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी स्कूल स्टुडेन्ट यूनियन के भी जिला संयोजक रह कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किये है। अविनाश साहू के नियुक्ति पर जिला एनएसयुआई के पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्तओं में खुशी का माहौल बना हुआ है और जगह जगह पर फूल मालों से स्वागत किया जा रहा है।