छत्तीसगढ़

हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिये प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी पीएलसी का गठन किया गया

कोंडागांव/केशकाल। विकासखंड केशकाल में हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिये प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी पीएलसी का गठन किया गया। जिसके संयोजक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीएल मंडावी एवं अध्यक्ष सुश्री टी फ्रांसिस को बनाया गया। गठन के उपरांत विकासखंड केशकाल हेतु पीएलसी के दो ग्रुप हायर सेकेंडरी बहिगांव एवं हायर सेकेंडरी कन्या केशकाल बनाएगा। जिसके अंतर्गत 10 एवं 11 शालाओं को रखा गया। पीएलसी के दोनों ग्रुपों का बैठक दिनांक 22 व 23 12/ 2020 को रखा गया। जिसमें विषय शिक्षकों का कोर ग्रुप बनाकर पीएलसी के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया उक्त बैठक में पीएलसी के निर्माण एवं औचित्य के संबंध में विचार विमर्श किया गया, पीएलसी के माध्यम से विकासखंड की समस्त हाई व हायर सेकेंडरी शालाओं के विद्यार्थियों का दक्षता लेबल बढ़ाने एवं पठन-पाठन के सरलतम से सरलतम विधि का प्रयोग हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया पीएलसी के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया में सुधार कर, शिक्षण के दौरान प्रभावी सहायक सामग्रियों का उपयोग, शिक्षकों का सतत क्षमता विकास हेतु प्रोत्साहन, सामुदायिक सहयोग के माध्यम से बच्चों की उपलब्धि में सुधार, शाला पुस्तकालय का उपयोग, गणिती एवं विज्ञान शिक्षा कौशलों के विकास हेतु विभिन्न नवाचारी प्रयास, टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शिक्षण को रुचिकर बनाना, युवा क्लब के माध्यम से बच्चों के पढ़ाई के प्रति रुचि विकसित करना, शाला त्यागी व अनियमित बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं सुधार, स्थानीय आवश्यकता के आधार पर अन्य प्रभावी नवाचारी योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस बैठक में 21 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों ने सहभागिता दी एवं पीएलसी को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर अजय शर्मा, दिनेश पांडे, श्रीमती अनीता, संतोष वर्मा एवं मनोज डडसेना के द्वारा गहन विचार दिया गया। इस कार्यशाला का संचालन विकासखंड स्तोत्र समन्वयन प्रकाश साहू एवं सहायक शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे द्वारा किया गया।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button