श्रद्धेह स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी को कांग्रेस भवन में किया भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित*
*श्रद्धेह स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी को कांग्रेस भवन में किया भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित*
कवर्धा :- जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसियो ने मिलकर हम सबके बाबुजी स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी पुष्पांजली अर्पित कर सादर नमन करते हुए श्रधांजलि अर्पित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी ने कहा कि मोतीलाल वोरा जी सहज सरल मिलनसार व्यक्ति थे,उनके जाने से छतीसगढ़ ही नही पूरे देश दुखी और विचलित हुए है।नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि वोरा जी अजात शत्रु थे।अपने जीवनकाल में उन्होंने पार्षद से शुरुवात करते हुए राजनीति के सभी सर्वोच्च पदों को प्राप्त किया।वोरा जी शुरू से ही लोकप्रिय जननेता थे।पार्षद से विधायक,सांसद,मुख्यमंत्री,राज्यपाल,और लगातार AICC में 18 साल से कोषाध्यक्ष का पद जिम्मेदारी से निभाया।वोरा जी छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ताओ को बराबर सम्मान देते थे।वोरा जी एकमात्र नेता थे जिनका पारिवारिक संबंध इंदिरा गांधी जी से लेकर राजीव गांधी जी, सोनिया गांधी जी,राहुल गांधी जी से लेकर प्रियंका गांधी जी तक था। वोरा जी से हमेसा दिल्ली और रायपुर में मुलाकात कर सदैव आशीर्वाद लेते थे।आज वोरा जी हमारे बीच नही रहे उनके कमी सदैव रहेगी कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
सभा को महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री योगी जी, मुकुंद माधव कश्यप जी,अजहर खान,प्रशांत परिहार,कलीम खान,लेखा राजपूत,रजपाल साहू,तुकेश्वर साहू,होरी साहू,मनोज दुबे,पूरण नाथ योगी,सुशील चंद्रवंशी,सत्येंद्र वर्मा,तारणी ठाकुर,पार्वती सोनी,ने भी संबोधित कर उनके जीवनी और उन्हें याद किया गया।सभा का संचालन ईश्वर शरण वैष्णव ने किया।
उक्त श्रधांजलि सभा मे नीलू चंद्रवंशी,गंगोत्री योगी,मुकुंद माधव कश्यप,कलीम खान,प्रशांत परिहार,मनोज दुबे,नीरज चंद्रवंशी,सत्येंद्र वर्मा,पंचू कोसरिया, अजहर खान,गोपाल चंद्रवंशी,विकास केसरी,पारस अग्रवाल,टीकम शर्मा,लेखा राजपूत,पूरण योगी,रचना कोशले, रोशनी मेरावी,कन्नू आमदे,सुखदास पटेल,तुकेश्वर साहू,डॉ बारले,वीरेंद्र जांगड़े,तारणी ठाकुर,मणिकांत त्रिपाठी,पदुम सेन,रोहित साहू,प्रदीप सेन,त्रिवेणी मानिकपुरी,राजेन्द्र कुमार,पार्वती सोनी,विजय बाँधेकर, लालजी चंद्रवंशी,सुशील चंद्रवंशी,कांति लहरे,गुलफाम खान,मनीष चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।।