छत्तीसगढ़

सामाजिक विषमता तथा जातिवाद समाप्त कर बाबा जी मनखे मनखे एक समान का दिया संदेश – नीलू चंद्रवंशी

*सामाजिक विषमता तथा जातिवाद समाप्त कर बाबा जी मनखे मनखे एक समान का दिया संदेश – नीलू चंद्रवंशी*

कवर्धा :- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम सेमो में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के जयन्ती अवसर पर मुख्य रूप से नीलू चंद्रवंशी जी, श्री नीरज चंद्रवंशी जी, श्री कमलेश जी एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्तिथि में बाबा जी की जयंती मनाया गया है।

बाबा जी के जयंती अवसर को संबोधित करते हुए नीलू चंद्रवंशी जी ने कहा कि ग्राम गिरौदपुरी धाम में बाबा जी के पिता महंगुदास जी एवं माता अमरौतिन के यहाँ अवतरित हुये थे गुरू घासीदास जी सतनाम धर्म जिसे आम बोल चाल में सतनामी समाज कहा जाता है , के प्रवर्तक है । गुरूजी भंडारपुरी को अपना धार्मिक स्थल के रूप में संत समाज को प्रमाणित सत्य के शक्ति के साथ दिये वहाँ गुरूजी के वंशज आज भी निवासरत है। उन्होंने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिये। इनसे समाज के लोग बहुत ही प्रभावित रहे हैं

Related Articles

Back to top button