छ ग प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यो की बैठक प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

छ ग प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यो की बैठक प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ
सबका सँदेश कान्हा तिवारी — जिसमें संगठन विस्तार एवम आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती भारती किरण शर्मा ने बताया कि नारी शक्ति प्रकोष्ठ श्रीमती निशा तिवारी के निर्देशन में 17 जनवरी 2021 को प्रथम सत्र में कार्यशाला एवम द्वितीय सत्र में धर्म सभा होना तय हुआ है साथ ही 23 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय युवक युवती कात्यायनी एवम परित्यक्ता परिचय सम्मेलन का विशाल आयोजन होगा जो कि संगठन के द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसम्बर माह में होता था लेकिन महामारी के कारण इस वर्ष इसे फरवरी में भौतिक दूरी एवम सरकार के नियमो का पूर्ण रूप से पालन करते हुए फरवरी माह में आयोजित किया गया है ।
नारी शक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख श्रीमती निशा तिवारी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नारीशक्ति प्रकोष्ठ रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीमती भाषा तिवारी ,उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन दीवान,सचिव श्रीमती नेहा शर्मा,सहसचिव श्रीमती हेमलता शुक्ला को मनोनीत किया साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा दीवान श्रीमती ममता तिवारी प्रदेश महासचिव दुर्ग संभाग श्रीमती भारती मनीष तिवारी प्रदेश संगठन सचिव दुर्ग संभाग मनोनीत किए । कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती भारती किरण शर्मा ने प्रमुख प्रकोष्ठ के विस्तार करते हुए प्रदेश संगठन सचिव रायपुर संभाग कमलेश शर्मा,बिलासपुर संभाग प्रेमचंद शर्मा ,प्रदेश संयुक्त सचिव ईश्वर प्रसाद शर्मा रायपुर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश दास ,शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री हितेश दीवान एवम प्रदेश प्रमुख प्रकाश दीवान को मनोनीत किया । बैठक में श्रीमती प्रीति शुक्ला,श्रीमती सरिता तरुण शर्मा,श्रीमती सुनीता मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।उपस्थित सदस्यो ने सभी मंनोनित सदस्यों को बधाई देते हुए आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया ।