छत्तीसगढ़

पुलिस ने जनता से की फ्राॅड से बचने की अपील, ठगो द्वारा ऑनलाईन जाॅब का दिया जा रहा लालच

कोंडागांव। विगत कुछ दिनो से पुलिस के संज्ञान में आ रहा है कि, अज्ञात लोगो द्वारा आम जनता के मोबाईल में फोन कर ऑनलाईन पार्ट टाईम जाॅब एवं घर बैठे 2000 से 5000 तक प्रतिदिन कमाने का लालच देकर नौकरी दिलाने के नाम पर 200 रू एंट्री फीस जमा कराकर वाट्सएप में मो.नं. 9996479836 एड करने कहा जा रहा है, जिससे आम जनता इस तरह के पलोभन में आकर वट्सअप नंबर एड कर दिये गये खातो में पैसा जमा कर ठगी का शिकार हो रहें है।

कोण्डागांव पुलिस जिले की जनता से अपील करती है, कि इस तरह नौकरी लगाने के नाम पर फ्राॅड करने वालो द्वारा किसी भी प्रकार के लोक लुभावने आॅफर के लालच में आकर अनजान खातो में पैसे ट्रांसफर न करें एवं किसी भी तरह के झांसे में आकर किसी भी तरह के ठगी का शिकार न होवे। इसी प्रकार अपने मोबाइल नंबर, अपने खाते, एटीएम, सीव्हीव्ही नंबर व ओटीपी की जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति को न दे एवं इस तरह के मैसेज या काॅल आने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने पर दे। हमेशा सजग और सतर्क रहें।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button