लता उसेंडी ने कांग्रेस के ऊपर लगाए गंभीर आरोप कहा झूठे वादे कर विधानसभा में जीत दर्ज की

कोंडागाँव । कांग्रेस ने झूठे वादे कर विधानसभा में जीत दर्ज की है अब उन वादों को पूरा नहीं कर पा रही है । जनता उनकी हकीकत जान चुकी है तथा लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में कांग्रेस को अपनी हार सुनिश्चित लग रही है जिस कारण कांग्रेस के विधायक मोहन मरकाम अनर्गल बयान दे रहे हैं अप्रैल माह से गरीबों का चना एवं नमक बंद कर दिया गया है चावल भी लेम्स में कहीं 20 क्विंटल कम तो कहीं 10 क्विंटल कम आ रहा है स्वास्थ्य संबंधी 108 की सेवा भी कम कर दी गई है। मार्च माह का वेतन किसी भी कर्मचारी को आज दिनांक तक नहीं मिला है । 3 माह के कांग्रेस के शासन में जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है ।
सबसे ज्यादा कांग्रेस ने किसानों को छला है । कर्ज माफी का वादा किया गया था पर क्षेत्र के किसानों में से कुछ को ही कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिया गया परंतु जब वह किसान किसान कर्ज माफी का प्रमाण पत्र लेकर बैंक ऋण लेने जाता है तब उससे बैंक वाले द्वारा कहा जाता है की यह प्रमाण पत्र हमारे किसी काम का नहीं है । आपके खाते में सरकार ने कोई पैसा नहीं डाला है आपका ऋण जमा नहीं हुआ है इस कारण खरीफ फसल के लिए उसे लोन नहीं मिल पा रहा है किसान इस समय अपने आप को सबसे ज्यादा ठगा हुआ महसूस कर रहा है कांग्रेस के द्वारा बिजली बिल हाफ करने का वायदा किया गया था किंतु सरकार में आते ही उल्टा हो गया गांव में आने वाली बिजली ही हाफ हो गई जिससे न मोटर चल रहा है न ही लाइट आ रही है, किसानों का मक्का धान सूख रहा है जबकि इससे पहले कई सालों से गर्मी में भी पर्याप्त बिजली सभी किसानों को मिलती थी। जिससे पता चलता है कि कांग्रेस की कथनी व करनी में बहुत फर्क है।
कोंडागांव विधानसभा में भाजपा के पक्ष में पूर्ण माहौल बना हुआ है जिससे परेशान कांग्रेसी गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ता रितेश पटेल सौरभ आचार्य एवं अन्य 8-10 लोगों के द्वारा कल दिनांक 8 अप्रैल 2019 की रात्रि 11:30 बजे भाजपा कार्यालय में आकर गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है ।
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सूपड़ा साफ है बस्तर लोकसभा भारी मतों से भाजपा जीत रही है जिस का अनुमान विधायक मोहन मरकाम को लग गया है जिससे वे अपने कार्यकर्ताओं से गलत कार्य करवा रहे हैं विधायक मोहन मरकाम 2018 से झूठे वादे कर जीते हैं जिसका जवाब लोकसभा चुनाव में जनता देने को तैयार है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008