छत्तीसगढ़
प्रेम प्रसंग में असफल नाबालिक लड़की ने किया आत्मदाह
भानपुरी। बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टिकनपाल में एक नाबालिग युवती ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल (केरोसीन) डाल कर आग लगा लिया है। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में असफलता के कारण किशोरी ने यह कदम उठाया है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कालेज भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टिकनपाल की घटना है, जहां किशोरी ने खुद को ही आग लगा लिया है। किशोरी के चाचा सरपंच है और पिता गांव के कोटवार है। इस मामले में परिजनों और पुलिस ने अलग-अलग बयान दिया है। पीड़िता को 112 के जरिये अस्पताल भेजा गया है। भानपुरी एसडीओपी निमेष बरिया ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है।