छत्तीसगढ़

Kondagaon: ग्राम भुमका में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों से अपराध पर अंकुश लगाने की अपील

कोंडागांव/केशकाल। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना बडेडोंगर क्षेत्र में समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को समझाईस दी जाती रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बडेंडोंगर देवेन्द्र दर्रो हमराह थाना स्टाॅफ के साथ ग्राम भुमका में मंगलवार 22 दिसम्बर को चलित थाना जरूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगाया गया। आयोजन में चलित थाना के संबंध में ग्रामीण महिलाओं, पुरूषों, युवक, युवतियों को अवगत कराया गया एवं बताया गया की थाना से संबंधित कोई भी रिपोर्ट हो तो आवेदन जमा कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोरोना संक्रमण नियंत्रण हेतु शासन के आदेश निर्देश का पालन करने मास्क लगाने, सेनेटाईजर उपयोग करने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आवश्यक निर्देश दिये गये। साइबर ठगी, एटीएम, मोबाईल ठगी, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का लालच देकर की जा रही ठगी, लाटरी में लाखो करोडो रूपये का रकम फसने, वाहन का लाटरी लगने संबंधी, लालच देकर ठगी, ओटीपी, एटीएम नम्बर की ठगी से सावधान व सर्तक रहने बताकर जागरूक किया गया। किन-किन मामलों में शासन से मुआवजा राशि, राहत राशि मिलने का प्रावधान है कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। चलित थाना के इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की शिकायत/आवेदन प्राप्त नहीं हुये है। थाना बडेडोंगर द्वारा चलाये गये चलित थाना कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच उपसरपंच व पंचगण एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल सम्पन्न हुआ है। थाना प्रभारी बडेडोंगर देवेन्द्र दर्रों सहित, सउनि. हंस कुमार, प्रआर. मनीराम मरकाम, आर. बिजूराम सोरी, ऋतुराज सिंह, पवन मंडवी, मोहनलाल गोरे का इस कार्यक्रम आयोजन में विशेष योगदान रहा ।

http://sabkasandesh.com/archives/91102

http://sabkasandesh.com/archives/91064

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button