छत्तीसगढ़
आखिर कब मिलेगा बढ़ती ट्रैफिक से छुटकारा

*आखिर कब मिलेगा बढ़ती ट्रैफिक से छुटकारा*
जी हां यह रोड है एमजी रोड जो कि स्टेशन रोड के लिए जाने का रास्ता हैं शाम होते ही यहां माल गाड़ी और रिक्शा के कारणों से यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं उल्टा सीधा पार्किंग और पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यवसाय कर्मी के साथ साथ लोगो को भी काफी ट्रैफिक के कारण किल्लत होती है और जान का भी खतरा है हादसे भी बहुत होने लगे है सरकार भी इस विषय में सब देखते हुए भी कदम नहीं बढ़ा रही है स्वाभिमान और अभिमान कि बात करने से ही नहीं बल्कि जनता को समाधान भी चाहिए